मुजफ्फरनगर। पुरकाजी क्षेत्र में आज बिजली विभाग ने बकायेदारों और बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल के नेतृत्व में चले इस विशेष अभियान में कई एक्सईएन और एसडीओ के साथ बड़ी टीम ने घर-घर जाकर मीटर चेक किए।
कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग ने नगर पंचायत पुरकाजी के चेयरमैन पद के प्रत्याशी रहे बशारत खान के घर पर एक लाख सत्तर हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया मिलने पर उनका विद्युत मीटर मौके पर ही उखाड़ दिया। बताया गया कि नेताजी ने विभागीय अधिकारियों से फोन पर संपर्क कर बिजली जोड़वाने का प्रयास किया, लेकिन विभाग ने बकाया जमा न होने तक कोई राहत देने से साफ इनकार कर दिया।
अधिकारियों ने उन्हें नियमों का हवाला देते हुए बकाया चुकाने की सख्त हिदायत दी। इसके अलावा कई अन्य घरों में बिजली चोरी और मीटर में गड़बड़ी भी पकड़ी गई। जिन उपभोक्ताओं के कनेक्शन पर अनियमितताएं पाई गईं, उनके मीटर उतार दिए गए। कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा। मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने साफ किया है कि बकायेदारों और चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों के उल्लंघन पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।