मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग के राजस्व वसूली अभियान के दौरान बड़े बकायादारों पर कार्यवाही के लिए कनेक्शन काटने का दबाव बनाकर बकाया धन वसूलने में जुटे विद्युत अधिकारियों के सामने विरोध का मामला भी बन रहा है। ऐसे ही एक बकायादार से वसूली करने के लिए गांव में अपनी टीम के साथ गांव में पहुंचे अवर अभियंता को धमकाया और डराया गया। सीधे तौर पर बदमाश किस्म के व्यक्ति ने कनेक्शन काटने पर खोपड़ी उड़ा देने की धमकी दे डाली। इस विरोध और धमकी के कारण अवर अभियंता को टीम के साथ वापस लौटना पड़ा और अभियान रूक गया। मामले में थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की गयी है।
ककरौली स्थित 33/11केवी बिजली घर के अवर अभियंता मंगतराम ने थाने में दी तहरीर में पुलिस को शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वो विभागीय स्तर पर चलाये जा रहे बिजली चोरी रोको और राजस्व वसूली अभियान के लिए क्षेत्र में बकाया वसूली के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को वो बिजली घर से एसएसओ शहजाद अहमद, एपीओ मनीष चौधरी और लाइनमैन मुरसलीन व राहुल कुमार के साथ क्षेत्र के गांव दौलतपुर में गये थे। यहां पर बकायादारों के विद्युत संयोजन की चैकिंग करते हुए बकाया धनराशि जमा करने वालों के कनेक्शन काटने की कार्यवाही की तैयारी कर रहे थे। जेई मंगतराम ने बताया कि गांव दौलतपुर निवासी उपभोक्ता उस्मान पुत्र मौसम अली पर विद्युत विभाग का 84933 रुपये का राजस्व बकाया है। उस्मान द्वारा पैसा जमा नहीं कराने के कारण विभागीय टीम के साथ उसका विद्युत कनेक्शन काटने की तैयारी की तो गांव का ही निवासी बदमाश किस्म का व्यक्ति उन्नाब हसन पुत्र शैदा हसन भी अन्य 5-6 अज्ञात व्यक्तियों के साथ वहां पर आया और बकायादार उस्मान का कनेक्शन काटने का विरोध करने लगा।
जेई मंगतराम ने बताया कि उन्नाब हसन पर भी विद्युत बिल के रूप में 01 लाख 40 हजार रुपये का राजस्व बकाया चल रहा है। वो जमा नहीं करता और गांव में कार्यवाही करने का विरोध करते हुए डराता और धमकाता है। सोमवार को भी उन्नाब ने टीम को अभियान में कार्य करने से रोका और सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का काम किया। उसने सीधी धमकी दी कि यदि उस्मान का कनेक्शन काटने के लिए कोई भी खम्भे पर चढ़ा उसकी खोपड़ी को उड़ा देगा। जेई का आरोप है कि गांव में बिजली चोरी भी उन्नाब ही करा रहा है। वो गांव में टीम के आने का मुखर विरोध करता है और टीम को बंधक बनाने की धमकी देता रहता है। जेई ने बताया कि उन्नाब की धमकी के कारण ही दौलतपुर गांव में अभियान को रोकना पड़ा। इससे सरकार के राजस्व की हानि हुई। जेई ने आरोप लगाया कि अभद्रता करते हुए उसने धमकी दी कि कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी गांव में आया तो जान से मार दूंगा। जेई की तहरीर पर ककरौली पुलिस ने कार्यवाही प्रारम्भ्ज्ञ कर दी थी।