मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली में पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठे किसान नेताओं पर लाठीचार्ज करते हुए उनका उत्पीड़न करने का मामला शांत नहीं हो पा रहा है। अब पुलिस प्रशासन से निराश संगठन के नेताओं ने सरकार के समक्ष जाकर अपनी पीड़ा को रखा और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में मंगलवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से लखनऊ में मुलाकात की। यह मुलाकात हाल ही में कोतवाली मंडी में हुए लाठीचार्ज कांड को लेकर की गई, जो बीते एक महीने से लगातार चर्चा में बना हुआ है।
चौधरी संजीव तोमर ने बताया कि करीब 15 मिनट तक उपमुख्यमंत्री से वार्ता कर 19 जून 2025 को नई मंडी कोतवाली में घटित घटनाक्रम से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने बताया कि उस दिन यूनियन से जुड़े किसान शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन कर रहे थे, जब कोतवाल दिनेश बघेल ने कथित रूप से ताली बजाकर लाठीचार्ज के निर्देश दिए। इस दौरान किसानों के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया, जिसमें कई किसानों को गंभीर चोटें आईं, और महिला कार्यकर्ताओं को भी पीटा गया। आरोप है कि महिलाओं के साथ अशोभनीय व्यवहार करते हुए उन्हें घसीटा गया और नाजुक अंगों को पकड़ने जैसी अमर्यादित हरकतें की गईं। कहा कि घटना के कई वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद, मुजफ्फरनगर प्रशासन पूरी तरह मौन है।
भाकियू (तोमर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने इस दौरान उपमुख्यमंत्री से कोतवाल दिनेश बघेल, एसआई राजकुमार बालियान, एसआई जयप्रकाश भास्कर, तेजबीर, धनेश और रजनीश शर्मा सहित लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों के तत्काल निलंबन की मांग की। संजीव चौधरी के अनुसार इस पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों और आमजन के शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी। इस मामले में शीघ्र कार्रवाई करते हुए ज्ञापन के अनुरूप समाधान कराया जाएगा। मुलाकात के दौरान यूनियन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें राष्ट्रीय प्रतिनिधि पवन त्यागी, कार्यकारिणी सदस्य महबूब बालियान, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक तोमर, जिला महामंत्री सादिक, युवा जिला उपाध्यक्ष हनी चौधरी और नाविश शामिल रहे।