मुजफ्फरनगर/सहारनपुर। दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित किंग्स विला बैंकट हाॅल में गत बुधवार को गाजियाबाद के वसुंधरा कालोनी से आई बारात के दौरान डीजे पर डांस को लेकर हुए विवाद में दूल्हे के दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। बदमाश मौके से फरार हो गया था। जनपद पुलिस उसको लगातार तलाश कर रही थी। वांछित बदमाश को पडौसी जनपद सहारनपुर में पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया है। ये हत्यारोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। बदमाश की गिरफ्तारी होने के बाद मुजफ्फरनगर से भी पुलिस टीम ने वहां पहुंचकर उससे पूछताछ की है। बदमाश को उपचार के बाद मुजफ्फरनगर लाने का प्रयास भी किया जा रहा है।
बता दें कि गाजियाबाद निवासी लोकेश कुमार के पुत्र अनुभव कुमार की बारात गत बुधवार को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के किंग्स विला बैंकट हाॅल में आई थी। इसी बीच रात करीब एक बजे डीजे पर डांस को लेकर दूल्हे के दोस्त जाट कालोनी निवासी निखिल तिवारी पुत्र अनिल तिवारी 25 वर्ष का कुछ युवकों से विवाद हो गया था। इसी बीच एक युवक ने निखिल को सीने से सटाकर गोली मार दी थी, मेरठ में उपचार के दौरान निखिल ने दम तोड़ दिया था। इस प्रकरण में मृतक के पिता अनिल ने मुकदमा दर्ज कराया था। मंसूरपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी कि सहारनपुर में यह हत्यारोपी पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार बड़गांव थानाक्षेत्र में बीती रात बेलड़ा पुलिया के समीप पुलिस बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में बदमाश को गोली लगी। पुलिस ने बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है।
पकड़ा गया बदमाश मंसूरपुर थाने में हत्या के मामले में वांछित बताया गया है। थाना प्रभारी परविंदर पाल सिंह ने बताया कि बड़गांव – देवबंद मार्ग के बेलड़ा पुलिया पर पुलिस टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे। देवबंद की ओर से आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए गन्ने के खेत में जाकर छुप गया। पुलिस ने गन्ने के खेत का घेराव करते हुए बदमाश को आत्म समर्पण करने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को बाईं टांग में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने घायलावस्था में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान गौतम राठी उर्फ आजाद पुत्र अजन वीर सिंह निवासी सलेमपुर थाना पुरकाजी जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश पर थाना मंसूरपुर में दर्ज हत्या के मुकदमे में वांछित है। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, तीन खोखा, एक जिन्दा कारतूस व बिना नंबर प्लेट की मोटर साईकिल बरामद करने का दावा किया है। पुलिस घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है।