मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने खतौली तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता को भी हटाया है। उनका स्थानांतरण जानसठ कर दिया गया है।
श्रद्धा गुप्ता के खिलाफ औचक निरीक्षण में प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने घर से ही कार्यालय चलाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच के आदेश दिए थे। सीडीओ कमल किशोर मामले में जांच कर रहे हैं। इसी बीच डीएम उमेश मिश्रा ने श्रद्धा गुप्ता को खतौली से हटाकर जानसठ तहसील में तैनात किया है। उनके स्थान पर जानसठ से सतीश कुमार बघेल को खतौली तहसीलदार बनाया गया है।