Home » उत्तर-प्रदेश » क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित

क्राइम मीटिंग में एसएसपी ने किया पुलिस कर्मियों को सम्मानित

मुजफ्फरनगर। जनपद में अपनी सतर्कता और सूझबूझ के कारण सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को एसएसपी संजय वर्मा ने पुलिस लाइन में आयोजित हुई क्राइम मीटिंग में पुरस्कार राशि प्रदान करते हुए सम्मानित किया और उनके कार्यों की प्रशंसा भी की। इसके साथ ही उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को टॉप टेन और हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की सतर्क निगरानी करने और गौकशी जैसे क्राइम को सख्ती के साथ रोकने की हिदायत दी।

एसएसपी संजय वर्मा ने बीती रात पुलिस लाइन स्थित सभाकक्ष में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की। एसएसपी ने टॉप-10 एवं हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार सतर्क निगरानी करते हुए असामाजिक तत्वों पर विधिक कार्यवाही करने, थानाक्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रहरियों, पुलिस मित्रों आदि के साथ गोष्ठी आयोजित कर आपसी समन्वय स्थापित करने सहित थानाक्षेत्र में शराब, खनन, पशु तस्करी, शस्त्र तस्करी आदि अपराधो में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर अधि. के अन्तर्गत संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया गया।

एसएसपी द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि थाने पर आने वाले फरियादियों और जनप्रतिनिधियों के साथ विनम्र व्यवहार के साथ ही समस्याओं को सुनकर तत्काल निष्पक्ष आवश्यक कानूनी कार्यवाही के साथ गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें। उन्होंने सभी सीओ और अन्य अधिकारियों को पैदल गश्त करने के साथ ही डायल -112 के अन्तर्गत जनपद में संचालित पीआरवी वाहनों के रूट की समीक्षा करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने थानों पर लंबित विवेचनाऐं, विशेषकर एससी एसटी एक्ट, महिला सम्बन्धी अपराध, पोक्सो एक्ट आदि की समीक्षा की गई तथा कार्य योजना बनाकर गुण दोष के आधार पर विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष रूप से वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया तथा पोक्सो एक्ट, महिला संबंधी अपराधों में अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी करने के निर्देश भी दिए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा व मादक पदार्थ की बिक्री आदि संगठित अपराधों पर पूर्णतः रोक लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को अभियान चलाकर ऐसे अपराधों में लिप्त अपराधियों को चिन्हित कर कड़ी कानूनी करने कार्यवाही पर जोर दिया। उन्होंने सीओ को गंभीर रूप से हिस्ट्रीशीटरों के साथ ही शराब/गौतस्करों का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि थानों चौकियों पर किसी भी रूप में भ्रष्टाचार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। व्यवस्था को पारदर्शी बनाया जाये, यदि कोई पुलिस कर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी।

इस दौरान एसएसपी संजय वर्मा ने विभिन्न थानों पर तैनात रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद पुरूस्कार वितरित कर सम्मानित किया। साथ ही भविष्य में भी इसी प्रकार पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को बाजारों, भीड़भाड़ व संवदेनशील स्थानों पर नियमित गश्त करने के लिए सख्ती से हिदायत दी। क्राइम मीटिंग में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सि(ार्थ, सीओ सिटी राजू कुमार साव, सीओ मण्डी रूपाली राव सहित सभी सीओ, प्रभारी निरीक्षक एलआईयू, एसओजी प्रभारी व जनपद के समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »