मुजफ्फरनगर। आईपीएस राजेश घुनावत ने अंडर ट्रेनी अफसर के रूप में शहर कोतवाली का कार्यभार संभाला तो उनकी टीम ने चार्ज के दो दिन बाद ही एसओजी के साथ मिलकर अवैध हथियारों के कारोबार का भंड़ाफोड़ कर सात शातिर सौदागरों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से सात अवैध हथियार, सात मोबाइल और बाइक पुलिस ने बरामद करने के बाद जेल भेज दिया है।
पुलिस लाइन सभाकक्ष में शहर कोतवाली पुलिस की इस कामयाबी को मीडिया कर्मियों के साथ साझा करते हुए एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अवैध शस्त्रों की खरीद फरोख्त करने वाले 07 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर बड़कली फाटक से आगे रास्तों से इन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें शुभम गिरी, उज्जवल त्यागी, अंकुर त्यागी, शिवांक पाल, )तिक, तुषार वर्मा और वंश वर्मा शामिल हैं। इनका एक साथी रक्षित त्यागी मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हैं।