Home » उत्तर-प्रदेश » कर्मयोगी हरबंस लाल गोयल के सेवा समर्पण को किया नमन

कर्मयोगी हरबंस लाल गोयल के सेवा समर्पण को किया नमन

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल में कर्मयोगी बाबूजी स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल जी की 103वीं जन्म जयंती समारोह हर्षाेल्लास व श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों एवं गणमान्य अतिथियों ने बाबूजी के आदर्शों और वैचारिक मूल्यों के साथ ही समाज तथा धर्म के प्रति उनके सेवा समर्पण को याद करते हुए उन्हें भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर विद्यालय परिसर भावनात्मक ऊर्जा और सामाजिक मूल्यों की प्रेरक मिसाल बना रहा।

एम.जी. पब्लिक स्कूल का प्रांगण सोमवार की सबह भावनाओं से ओत-प्रोत नजर आया। विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय बाबूजी हरबंस लाल गोयल जी की 103वीं जयंती समारोह में उनके द्वारा सामाजिक उत्थान, गरीब कल्याण और धर्मार्थ कार्यों की चर्चा करते हुए उनको निरंतरता प्रदान करने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय परिसर में पधारे सभी अतिथियों का प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल, मधु गोयल, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष भीम सेन कंसल, उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल ने अन्य अतिथियों के साथ बाबूजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।

इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बाबूजी हरबंस लाल गोयल के जीवन दर्शन, आदर्श और विचारों को प्रस्तुत किया गया। छात्रा गौरी और सोनाक्षी ने श्रीमद भागवत गीता के श्लोक प्रस्तुत कर जीवन के सच का परिचय कराया, तो छात्रा निहारिका वर्मा, अक्षिता गोयल और छात्र सक्षम द्वारा पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से उनके द्वारा स्थापित एम.जी. पब्लिक स्कूल की यात्रा का सुन्दर प्रस्तुतिकरण किया। छात्र-छात्राओं ने भजन प्रस्तुत कर वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान की। शिक्षिका नीता शर्मा ने अपने विचारों में बाबूजी के संघर्ष, सफलता और सेवा की गंगोत्री के संगम को पेश किया। छात्र आशु की कविता भी बाबूजी के सरल एवं सौम्य व्यक्तित्व और सेवा भाव से परिपूर्ण जीवन को समर्पित रही।

समारोह में एक अगस्त को आयोजित अंतर विद्यालयी हिंदी भाषण प्रतियोगिता में गु्रप-ए में विजेता रहे बच्चों को कैश प्राइज देकर सम्मानित किया गया। इनमें अनन्या रंधावा एमजी वर्ल्ड विजन प्रथम, सर्वज्ञा गुप्ता एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, दीपांशी जीसी पब्लिक स्कूल तृतीय स्थान पर रहीं। नालंदा पब्लिक स्कूल की चांदनी त्यागी को सांत्वना और एम.जी. पब्लिक स्कूल की मैत्री शर्मा को स्पेशल प्राइज के लिए चुना गया। वहीं ग्रुप-बी में कृष देशवाल मेपल्स अकादमी बुढ़ाना प्रथम, कृष्णा जोशी एसडी पब्लिक स्कूल द्वितीय, कनिष्का दयाल जीसी पब्लिक स्कूल व निशी ग्रोवर सेंट जेवियर स्कूल मीरापुर संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे। श्रेया मूंधडा जीडी गोयनका को सांत्वना पुरस्कार तथा आशी एम.जी. पब्लिक स्कूल को स्पेशल प्राइज के लिए सम्मानित किये गये। इसके साथ ही एम.जी. पब्लिक स्कूल के चार सहायक कर्मचारियों को साइकिल भेंट की गई।

एम.जी. चेरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सतीश चन्द गोयल ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमने हर समय बाबूजी के सेवा भाव को अपनाकर उनके सपनों को साकार करने का प्रयास किया है। बाबूजी ने स्कूल स्थापित किया तो कई बार फीस बढ़ाने पर चर्चा होती, लेकिन वो यह कहकर इंकार कर दिया करते थे कि साधारण परिवारों के बच्चों से मैं बेहतर शिक्षा का अधिकार और अवसर नहीं छीन सकता। हम उनके मार्गदर्शन में इसी भावना के साथ काम कर रहे हैं।

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कविता के माध्यम से अपनी भावांजलि प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि स्कूल में सबसे पहले बच्चों को एक अच्छा इंसान बनाना ही शिक्षक का प्रथम कर्तव्य है। हमारा प्रयास रहता है कि हम बच्चों को संस्कार और अनुशासन में ढालने का काम करें। बाबूजी ने जो सिखाया हम उनकी उसी सोच को आगे ले जाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। बाबूजी ने केवल संस्थान ही नहीं दिया, बल्कि इसके सहारे पीढ़ियों को संस्कार और सेवा का मार्ग दिखाया है। वो सच्चे कर्मयोगी रहे, जीवन में गुप्ता दान का सिद्धांत अपनाकर परोपकार की भावना समाज को दिखाई और जीवन सेवा को समर्पित कर दिया। उनके आदर्श, विचार और मार्गदर्शन हमें प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों एवं गणमान्य लोगों का आभार जताया।


इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व विधायक अशोक कंसल, आलोक स्वरूप, सुखदर्शन सिंह, बेदी, डॉ. अविनाश रमानी, सभासद हिमांशु गोयल, राजीव जैन, सीए अजय अग्रवाल, सुरेन्द्र अग्रवाल, विनोद संगल, दिनेश मोहन एडवोकेट, कैलाश चन्द गुप्ता ज्ञानी जी, मनोज बाठला, एडीजीसी विक्रांत राठी, डा. हरिओम शर्मा, वरदान चौधरी, निखिल छाबडा एडवोकेट, हासानंद एडवोकेट, घनश्याम दास गोयल, कमल किशोर गुप्ता, राजन अग्रवाल, शिवकुमार प्रधान बामनहेडी, सत्यवीर सिंह, रीना अग्रवाल, राशि चौधरी, डॉ. मृणालिनी अनन्त आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त शिक्षिक-शिक्षिकाओं और अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा। संचालन रितु सिक्का एवं रितु शर्मा द्वारा किया गया।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »