Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR-नूर ज्वैलर्स की डकैती का पर्दाफाश, पडौसी ने कराई थी वारदात

MUZAFFARNAGAR-नूर ज्वैलर्स की डकैती का पर्दाफाश, पडौसी ने कराई थी वारदात

मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा करीब 12 दिन पूर्व शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित नूर ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े हुई डकैती की वारदात में शामिल शातिर लुटेरे बदमाशों को एक एनकाउंटर के बाद दबोच लिया। इस दौरान दो शातिर बदमाशों के पैर में पुलिस की गोलियां धंस गई और इससे उनकी चाल बिगड़ गई। जबकि उनके दो साथियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही दिन निकलने के बाद पुलिस इन बदमाशों के पूरे गिरोह को दबोचने के लिए टूट पड़ी 41 पुलिसकर्मियों की टीम ने इन चार बदमाशों के साथ ही तीन महिलाओं सहित चार अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया, जबकि एक महिला सहित पांच आरोपी अभी फरार बताये गये हैं। वारदात के बाद इन बदमाशों ने सात हिस्सों में माल बांटा और अपने परिजनों व रिश्तेदारों तक भी जेवर पहुंचाये गये थे। एक बदमाश की साली, जोकि फखरूल हसन की पडौसन थी, ने ही रेकी कर जानकारी दी थी। पुलिस ने बदमाशों से करीब 60 लाख रुपये कीमत के सोने और चांदी के जेवरात बरामद किये हैं।

रिजर्व पुलिस लाइन में शनिवार को प्रेस वार्ता के दौरान एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 जुलाई की सुबह थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के शाहबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स नाम से दुकान तथा आभूषण बनाने की छोटी फैक्ट्री चलाने वाले फखरूल हसन ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके यहां कु छ बदमाशों ने डकैती डाली है। बताया गया था कि प्रातः 10.30 बजे एक व्यक्ति बुर्का पहन के आभूषण देखने के लिए दुकान में दाखिल हुआ तथा मौका देखकर तमंचा निकाल लिया, इसी दौरान बुर्का पहने व्यक्ति के साथ 04 अन्य लोग भी दुकान में दाखिल हुए तथा दुकान में मौजूद लोगों को बंधक बनाते हुए दुकान व फैक्ट्री से सोने व चांदी के आभूषण को लूटने की घटना कारित की गयी थी। इस दौरान बदमाशों ने फखरूल हसन को बाथरूम में बंद कर दिया था और उनके परिजनों को भी बंधक बना लिया था। लाखों रुपये के जेवरात लूटकर वो फरार हो गये थे। तीन टीमों का गठन कर खुलासे में लगाया गया था।

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई की रात्रि में मुखबिर द्वारा थाना कोतवाली नगर पुलिस व एसओजी टीम को सूचना दी गयी कि शाहबुद्दीनपुर रोड पर नूर ज्वैलर्स दुकान में डकैती डालने वाले बदमाश आभूषणों को बेचने के इरादे से पीनना तिराहे के पास खडे़ हैं। इस पर पुलिस ने दो टीमों में बंटकर बदमाशों की घेराबंदी की। बदमाशों द्वारा खुद को पुलिस टीम से घिरा देखकर जान से मारने की नीयत से फायर किये तथा भागने का प्रयास किया। पुलिस टीमों द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से खुद को बचाते हुए पीछा करते हुए फायरिंग की गयी जिसमें 02 बदमाश मुजक्किर उर्फ मोनू पुत्र नवाब निवासी दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड कस्बा व थाना बुढाना और विशु पुत्र राकेश निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढ़ाना पुलिस की गोलियां लगने से घायल हुए। जबकि उनके साथी शाहरुख पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला जन्नताबाद जानसठ और प्रिंस पुत्र मनोज निवासी ग्राम मांडी थाना तितावी को मौके से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद शनिवार को दिन निकलने के साथ ही पुलिस इस गिरोह के दूसरे बदमाशों और इसमें शामिल रहे अन्य लोगों तक पहुंचने के प्रयास में जुटी तो और भी सनसनीखेज खुलासा सामने आया। पुलिस ने इसमें शामिल फुरकान पुत्र स्व. इकबाल निवासी ग्राम बसी थाना शाहपुर, मूनीजा पत्नी नवाब पठान वइसरत पत्नी इमरान निवासी दक्षिणी मण्डी चंधेडी रोड बुढाना और रजिया पत्नी नईम खान निवासी गली नम्बर 4, रहमत नगर थाना खालापार को भी गिरफ्तार कर लिया। निशादेही पर पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 4.300 किलोग्राम सफेद धातु ;चांदीद्ध के आभूषण और लगभग 855 ग्राम पीली धातु ;सोनेद्ध के आभूषण के साथ ही दो बाइक और अवैध असलाह बरामद किया गया है। बरामद हुए जेवरातों की बाजारी कीमत करीब 60 लाख मानी जा रही है।

एसएसपी ने बताया कि इनके पांच साथी बदमाश हर्षित उर्फ माइकल पुत्र सुधीर निवासी मांडी थाना तितावी, शाहरुख उर्फ पठान पुत्र इकबाल और सोनू उर्फ अफसर पुत्र अफजल, मुदस्सिर पुत्र नवाब पठान और शहजादी पत्नी सोनू उर्फ अफसर निवासीगण दक्षिणी मण्डी चन्धेडी रोड थाना बुढाना फरार हो गये। इनकी तलाश में टीम लगाई गई हैं। बताया कि ये महिलाएं मुठभेड़ में मुजक्किर आदि के पकड़े जाने की सूचना पर अपने पुरुषों के साथ शनिवार को हिस्से में मिले आभूषणों को बेचने के लिए जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने दबोच लिया। एसएसपी के अनुसार मुजक्किर उर्फ मोनू द्वारा बताया गया कि उसकी व शाहरुख उर्फ पठान की बुढाना में दूध की डेयरी है। पैसों की जरुरत होने के कारण हमने लूट के बारे में योजना बनायी तथा इस बात को सोनू उर्फ अफसर (शाहरुख उर्फ पठान का भाई है) से साझा किया।

सोनू उर्फ अफसर द्वारा बताया गया कि उसकी ससुराल के पास एक सुनार की दुकान है, जहां कम लोग आते जाते हैं तथा रास्ता सुनसान रहता है, यदि यहा पर लूट की जाए तो अच्छा माल मिल सकता है। 04 अन्य लोगों (विशू, हर्षित उर्फ माइकल, शाहरुख, प्रिन्स) को लूट की योजना में शामिल किया। 11.07.2024 को पहली बार लूट का प्रयास किया परन्तु भीड अधिक होने के कारण हमने लूट की योजना को स्थगित कर दिया। सुनार की दुकान में सोनू उर्फ अफसर बुर्का पहन कर व शाहरुख उर्फ पठान ग्राहक बनकर दाखिल हुए तथा कानों के टॉप्स दिखाने के बहाने अलमारी को खुलवाया। रजिया पत्नी नईम द्वारा बताया गया कि वह सोनू उर्फ अफसर की साली है तथा उसका घर सर्राफ की दुकान के पास में था तथा मैंने कई बार ग्राहक बन कर दुकान की रेकी की थी, सोनू उर्फ अफसर द्वारा डकैती में मिला अपने हिस्से में से कुछ मुझे दे दिया था। इस वारदात के खुलासे में एसओजी, सर्विलांस सैल के साथ ही शहर कोतवाली और खालापार कोतवाली से 41 पुलिसकर्मियों की भागीदारी रही। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »