Home » उत्तर-प्रदेश » LOKSABHA ELECTION-तीन वोटरों की खातिर डीएम कोर्ट में सजा पीवीसी

LOKSABHA ELECTION-तीन वोटरों की खातिर डीएम कोर्ट में सजा पीवीसी

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के दौरान पोस्टल बैलेट से वोटिंग का दौर शुरू है। सबसे पहले 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को घर-घर मतदान करने की सुविधा प्रदान करते हुए तीन दिन तक उनकी वोटिंग का काम पूरा कराया गया। इसके साथ ही अब आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की वोटिंग का सिलसिला भी सोमवार से प्रारम्भ कर दिया गया। इसके लिए जनपद में आठ विभागों से उनके मतदाताओं के मतदान के लिए सूची मांगी गई थी। आठ विभागों में केवल तीन मतदाताओं के ही आवेदन प्राप्त हुए, जिनका मतदान कराने के लिए डीएम कोर्ट में पोस्टल वोटिंग सेंटर (पीवीसी) पूरे लाव लश्कर के साथ सजा दिया गया, लेकिन पूरे दिन उनका इंतजार होता रहा, ये तीन मतदाता भी अपना मतदान करने के लिए पीवीसी नहीं पहुंचे पाये। अब मंगलवार को इनका मतदान कराये जाने की संभावन है। बुधवार रिजर्व डे रहेगा। इसके बाद 10 अपै्रल से मतदान कार्मिकों की वोटिंग शुरू होगी और फिर 16 अपै्रल से निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही पुलिस व सुरक्षाकर्मियों का पोस्टल बैलट से वोटिंग कराई जायेगी।

पोस्टल बैलेट प्रभारी एडीएम वित्त गजेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद की सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में मुजफ्फरनगर और बिजनौर संसदीय क्षेत्रों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जा रहा है। इसमें 6 अपै्रल को निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में 85 प्लस आयु वर्ग और चलने फिरने में असहाय मतदाताओं को घर घर जाकर टीमों ने मतदान कराने की सुविधा प्रदान की। सोमवार को यह प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशन में आवश्यक सेवाओं वाले विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने करने की सुविधा दी गई है। इसके तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट में पोस्टिंग वोटिंग सेंटर बनाया गया। वैसे तो इन विभागों की संख्या 12 है, लेकिन जनपद में कुछ विभाग नहीं होने के कारण यहां पर आठ विभागों भारतीय खाद्य निगम, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, रेलवे, विद्युत, परिवहन निगम, खाद्य एवं आपूर्ति, बीएसएनएल तथा अग्निशमन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इसमें शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि 8 से 10 अपै्रल तक यह सुविधा रहेगी। 10 अपै्रल का दिन रिजर्व डे के रूप में सुरक्षित किया गया है।

डीएम कोर्ट में विभागों के मतदाताओं के लिए बनाये गये पीवीसी सेंटर में तैनात पीओ-1 राजेश कुमार सहायक रजिस्ट्री अधिकारी द्वितीय तहसील सदर की देखरेख में मतदान की व्यवस्था कराई गयी थी। यहां पर वोटिंग कम्पार्टमेंट और मतपेटिका के साथ ही बैलेट पेपर लेकर पूरी तैयारी थी, लेकिन वोटिंग करने के लिए कोई नहीं पहुंचा। मतदान अधिकारी राजेश ने बताया कि पीवीसी पर केवल अग्शिमन विभाग से तीन कर्मचारियों का ही मतदान कराने का आवेदन प्राप्त हुआ है, लेकिन वो भी आज नहीं आये, इन तीनों मतदाताओं के द्वारा मंगलवार को मतदान करने की संभावना है। उन्होंने बताया कि पीवीसी सेंटर पर वो ही विभागीय अधिकारी या कर्मचारी वोटिंग करने का हकदार है, जो अपने इसी जनपद का निवासी हो। गैर जनपद के निवासी अधिकारी और कर्मचारी अपने जनपद में मतदान करेंगे। अब इन तीन मतदाताओं के लिए मंगलवार और बुधवार को रिजर्व डे पर भी डीएम कोर्ट में पूरा ताम झाम लगाया जायेगा।

10 अपै्रल से एसडी पब्लिक स्कूल में होगी वोटिंग

मुजफ्फरनगर। मतदान कार्मिकों का वोट डलवाने के लिए भोपा रोड स्थित एसडी पब्लिक स्कूल को फेसिलिटी सेंटर बनाया गया है। यहां पर सात पोलिंग सेंटर बनाये जायेंगे। इनमें छह सेंटर जिले की सभी छह विधानसभाओं के लिए अलग अलग होंगे तथा एक सेंटर पर गैर जनपद के वोटर के रूप में मतदान कार्मिक अपना वोट डालेंगे। ये मतदान कार्मिक एसडी पब्लिक स्कूल में 10, 11 और 12 अपै्रल को पोस्टल बैलेट से वोट करेंगे। इनमें पोलिंग पार्टी में शामिल पीठासीन अधिकारी, पी-1, पी-2 मतदान कार्मिकों, जोनल, सेक्टर और माइक्रो आब्जर्वर के अलावा उनके सहायक स्टाफ को शामिल किया गया है। इसके साथ ही डीएम कोर्ट में बनाये जाने वाले आरओ फैसिलिटी सेंटर पर 16, 17 और 18 को पोस्टल बैलेट से वोटिंग कराने की तैयारी है। यहां पर लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत तैनात की गई एफएसटी और एसएसटी टीम में लगे अधिकारी व कर्मचारी, कंट्रोल रूम में ड्यूटीरत कर्मचारी व अधिकारी, पुलिस कर्मी और होमगार्ड, वाहनों के ड्राइवर और क्लीनर, व्यय अनुरक्षण में लगी टीमों के अधिकारी और कर्मचारी अपने अपने मतधिकार का प्रयोग करेंगे।

85 प्लस और दिव्यांग वोटरों की घर-घर वोटिंग पूरी, 33894 बूथ पर डालेंगे वोट

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के तहत बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्रों में विभाजित जिले की छह विधानसभा सीटों पर 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांगों की पोस्टल बैलेट से घर घर वोटिंग का कार्य सोमवार को पूर्ण करा लिया गया है। सोमवार का दिन इसके लिए रिजर्व डे के रूप में रखा गया था। जनपद में 34 हजार से ज्यादा 85 प्लस और दिव्यांग वोटरों में से तीन दिन के अभियान में केवल 313 ने ही पोस्टल बैलेट से अपने घर में मतदान किया, जबकि इस श्रेणी में शेष रहे साढ़े 33 हजार से ज्यादा मतदाता 19 अपै्रल पर पोलिंग बूथों पर ही वोटिंग करने की तैयारी में हैं।

एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर इस बार 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई। निर्वाचन आयोग के द्वारा उक्त मतदाताओं से घर बैठे मतदान कराया गया। जनपद में बिजनौर और मुजफ्फरनगर संसदीय क्षेत्रों में शामिल सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में गठित टीमें इनका मतदान कराने के लिए घर-घर पहुंची। छह और सात अप्रैल को इन वोटरों से मतदान कराया गया है। छह अप्रैल को 236 और सात अप्रैल को 77 मतदाताओं के द्वारा मतदान किया गया है। उन्होंने बताया कि सोमवार का दिन भी इनके मतदान के लिए सुरक्षित किया गया था, लेकिन आज किसी ने मतदान नहीं किया। ऐसे मतदाताओं के बारे में टीमों को जानकारी मिली है कि इनमें से अधिकांश बुजुर्ग मतदाता बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। बताया कि आज भी टीमों ने जाकर उनके बारे में जानकारी ली।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जनपद की छह विधानसभा सीटों पर 85 प्लस आयु वर्ग और दिव्यांग श्रेणी में कुल 34207 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें सर्वाधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता बुढ़ाना विधानसभा सीट पर हैं। यहां पर 3247 85 प्लस और 3563 दिव्यांग वोटर हैं। इसके अलावा चरथावल सीट पर 2620 बुजुर्ग और 3331 दिव्यांग, मुजफ्फरनगर सदर सीट पर 2295 बुजुर्ग और 2963 दिव्यांग, खतौली सीट पर 2402 बुजुर्ग और 2813 दिव्यांग वोटर हैं। बिजनौर लोकसभा में शामिल जनपद की पुरकाजी सुरक्षित सीट पर 2361 85 प्लस और 2937 दिव्यांग और मीरापुर सीट पर 2784 बुजुर्ग और 2891 दिव्यांग मतदाता हैं। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »