मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहरी क्षेत्र में विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत खम्भों के नीचे कूड़ा-करकट डालने को लेकर गंभीरता दिखाते हुए ऐसे स्थानों पर कूड़ा डालने से लोगों को रोकने और कूड़ा तत्काल हटवाने के निर्देश जारी किये हैं। इसके लिए सभी सफाई नायकों को गंभीरता के साथ आदेश का पालन करने के लिए कहा गया है। लोगों के न मानने पर नियमानुसार जुर्माना लगाकर कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।
सभासद देवेश कौशिक ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से मिलकर शिकायत की थी कि शहर के अनेक स्थानों पर सफाई कर्मचारी और अन्य लोग विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत खम्भों के नीचे ही कूड़ा करकट डाल रहे हैं। ऐसे में कुछ लोगों के द्वारा इस कूड़े में आग लगा देने की घटना भी की गई है, जिससे जनहानि होने की संभावना बनी रहती है। यहां से कूड़ा सफाई के दौरान भी करंट लगने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में सभासद ने चेयरपर्सन से ऐसे स्थानों पर कूड़ा डालने से रोकने के लिए कार्यवाही की मांग की थी।
चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह को कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। ईओ ने बताया कि इस सम्बंध में नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार को निर्देशित किया गया था कि भीषण गर्मी को देखते हुए विद्युत ट्रांसफार्मर और पोल्स के आसपास कूड़ा डालने से रोका जाये। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार ने बताया कि सभी वार्डों में कार्यरत सफाई नायकों को आदेश जारी कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि विद्युत ट्रांसफार्मर और विद्युत पोल्स के आसपास कूड़ा डालने की शिकायत प्राप्त हो रही हैं। ऐसे में यहां भीषण गर्मी के कारण कूड़े में आग लगने से कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। सफाई नायक को निरीक्षण करते हुए यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वार्डों में विद्युत ट्रांसफार्मर और पोल्स के आसपास कूड़ा न डाला जाये। यदि कहीं पर कूड़ा मिले तो उसको तुरंत हटवा लिया जाये। ऐसे में यदि लोग नहीं मानते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए कार्यवाही की जायेगी।