मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने जानसठ रोड स्थित विष्णु विहार में सामाजिक सहयोग के साथ संचालित किये जा रहे आशादीप मूक बधिर एवं मन्दबुद्धि संस्थान का भ्रमण करते हुए वहां पर अध्ययनरत विशेष बच्चों के साथ समय व्यतीत किया। उनकी शिक्षा, प्रशिक्षण और उपचार के साथ ही उनके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हो रहे उपयोग और प्रयोग के बारे में जानकारी ली तथा संस्था व शिक्षकों की सराहना करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया।

जानसठ रोड विष्णु विहार में मूक, बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों की शिक्षा-दीक्षा का कार्य सामाजिक संस्था आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान द्वारा कई वर्षों से की जा रही है। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान का भ्रमण करते हुए वहां पर विशेषता वाले बच्चों के प्रशिक्षण, शिक्षा और रहन सहन के साथ ही उनके विशेष उपचार की व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान संस्थान के अध्यक्ष इंजी. लोकेश चन्द्रा, प्रभारी उपमंत्री नरेश गुप्ता एवं रामबीर सिंह सदस्य कार्यकारणी ने संयुक्त रूप से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का बुके एवं पुष्प माला देकर स्वागत किया।

लोकेश चन्द्रा ने इस विशेष स्कूल के बारे में विस्तार से चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप को जानकारी देते हुए बताया कि इस संस्थान का शुभारम्भ उनके ससुर और वरिष्ठ सपा नेता पूर्व मंत्री स्व. चितरंजन स्वरूप द्वारा की गई थी। उनके द्वारा स्व.चितरंजन स्वरूप द्वारा स्कूल के उद्घाटन के शिलापट को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ ही अन्य सभी अतिथियों द्वारा सभी बच्चों की कक्षा में जाकर बच्चों से वार्ता की एवं उनके द्वारा पढ़े जा रहे विषय एवं किये गये कार्य को देख कर शिक्षिकाओं व बच्चों के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। श्रीमती मीनाक्षी जी ने संस्थान के कम्प्यूटर रूम, हॉल एवं स्पीच थैरेपी की व्यवस्था को भी परखा। इस दौरान उनके द्वारा संस्थान को सभी प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया। चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के साथ प्रदीप शर्मा, पूर्व सभासद आशु गुप्ता आदि भी मौजूद रहे।