मुजफ्फरनगर। मंगलवार को हुई बारिश के बाद एक बार फिर से जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप और वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप जनता के बीच पहुंचे। पालिका की पूरी टीम को लेकर पालिकाध्यक्ष परिक्रमा मार्ग पर पहुंची और यहां श्रीराम कॉलेज के आसपास सड़क पर हुए जलभराव की समस्या को समझते हुए तत्काल समाधान के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कराया। जनसंपर्क और निरीक्षण के जरिए उन्होंने न सिर्फ जनता से सीधा संवाद किया, बल्कि नगरपालिका की ओर से बड़े स्तर पर नाला सफाई अभियान चलाकर यह संदेश दिया गया कि जनहित को लेकर पालिका जवाबदेह और संवेदनशील है, उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को सख्त नसीहत के साथ कहा कि लापरवाही अब नहीं चलेगी।
सीमा विस्तार के बाद शहर का हिस्सा बने परिक्रमा मार्ग पर बिना बारिश के भी तीन-चार साल से जलभराव की समस्या बनी रहती है। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप एवं वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप इस समस्या को जानने और समाधान तलाशने के लिए मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे निरीक्षण करने जनता के बीच पहुंचे। वर्षों पुरानी समस्याओं के समाधान की मंशा के साथ दोनों नेताओं ने परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम कॉलेज के समक्ष जलभराव की स्थिति को गंभीरता से लिया। करीब चार साल पूर्व एटूजेड रोड भगीरत चौक से लेकर रेशू विहार रेलवे फाटक तक नाला निर्माण कार्य पास हुआ था। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के द्वारा 2022 में इस नाले का निर्माण कार्य पूर्ण किया, इस पर करीब 45 लाख रुपये की लागत आई थी। निर्माण के दौरान नाला कहीं सड़क से ऊंचा कहीं नीचा बना दिया गया। जहां नाला सड़क से ऊंचा है, वहां पर ही जलभराव की समस्या बनी रहती है।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने फील्ड में आने के बाद पालिका की पूरी टीम को मौके पर ही तलब किया। और सुबह से शाम तक करीब सात घंटे से ज्यादा समय तक पूरे दलबल के साथ फील्ड में रहकर क्षेत्रीय नागरिकों से सीधे संवाद करते हुए समस्याओं को समझा और भरोसा दिया कि पालिका जनहितों को लेकर संवेदनशील और जवाबदेह होकर कार्य कर रही है। उन्होंने रेशू विहार से लेकर अलमासपुर चौराहे तक भ्रमण कर हालात का निरीक्षण किया और तत्काल ही सफाई कार्य प्रारम्भ कराया, इसके लिए उन्होंने तीन जेसीबी, दो डंपर, एक रोबोट मशीन, 15 सफाईकर्मी और नाला गैंग को लगाकर मौके पर ही रहकर मॉनीटरिंग की। पालिका के तमाम अधिकारी भी मौके पर उपस्थित रहे, उनको पालिकाध्यक्ष ने जनसमस्याओं को समझने और उनके समाधान के लिए फील्ड में उतरकर भ्रमण करने के निर्देश दिए।
पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि निरीक्षण में यह बात सामने आई है कि मूल समस्या गलत नाला निर्माण के कारण बनी है। सड़क नाले से नीचे होने के कारण ओवरफ्लो में नाले से पानी सड़क पर भर जाता है, यह नाला हमारे कार्यकाल से भी करीब एक साल पूर्व बनाया गया, इसके लिए हमने एमडीए को भी कई बार पत्र लिखकर समस्या का समाधान करने के लिए कहा, लेकिन अब पालिका इसका स्थाई समाधान करने जा रही है। रेशू विहार फाटक से अलमासपुर एटूजेड रोड तक जल निकासी के लिए सीवर लाइन डाल रहे हैं, इसका टैण्डर 30 जुलाई को खुल रहा है। इसके साथ ही अलामासपुर चौक पर बनी पुलिस से जल निकासी के अवरोध को खत्म कराया जायेगा और इसके बाद इस सड़क का निर्माण भी पालिका करायेगी। उन्होंने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा कि जनसरोकारों से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जहां समस्या है, वहां समाधान के लिए तत्काल प्रभाव से कार्य किया जाएगा। जनता को राहत पहुँचाना ही भाजपा शासन की प्राथमिकता है और पालिका प्रशासन को भी जवाबदेह बनाया जा रहा है। इस दौरान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता गौरव स्वरूप के अलावा भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अमित पाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही, एई जल सुनील कुमार, एई निर्माण नैपाल सिंह, जेई जल धर्मवीर सिंह, जेई निर्माण राजीव सोनकर, एसएफआई प्लाक्षा मैनवाल, लिपिक गोपाल त्यागी, संजीव सिंघल, जोन्टी त्यागी, सचिन अग्रवाल सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।