मुजफ्फरनगर। हीट वेव और भीषण गर्मी के बीच बुढ़ाना क्षेत्र में वाटर कूलर की व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही विद्युत आपूर्ति, चिकित्सा सेवाएं, स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाएं परखने के लिए एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने भौतिक सत्यापन करते हुए औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों पर प्याऊ और वाटर कूलर की स्थिति दयनीय मिली तो उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश जारी करते हुए पेयजलापूर्ति को सुचारू रखने पर बल दिया।
जिले में भीषण गर्मी एवं हीटवेव को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशन में शुक्रवार को उप जिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा आमजन को राहत देने के दृष्टिगत विभिन्न जगह जाकर स्वयं औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा आमजन को समय पर स्वच्छ पेयजल, विद्युत आपूर्ति तथा आवश्यक चिकित्सीय सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के प्राथमिक उद्देश्य से विभागों से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक रूप से निर्देशित किया गया।
उपजिलाधिकारी बुढाना मोनालिसा जौहरी द्वारा आम जन मानस की जनसुनवाई में समस्याएं सुनी जा रही है तथा शिकायतों का त्वरित रूप से गुणवत्तापूर्ण समाधान कराया जा रहा है। इसी क्रम में एसडीएम बुढाना मोनालिसा जौहरी ने बढ़ती गर्मी में हीट वेव से आमजन को राहत दिलाने के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिसमें एसडीएम द्वारा नगर पंचायत बुढाना में लगे वाटर कूलर, प्याऊ आदि की व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढाना को दिए।
एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि भीषण गर्मी के दृष्टिगत वाटर कूलरांे का निरीक्षण किया गया है, जिसमें नगर पंचायत बुढाना में कुल 24 स्थानों पर वाटर कूलर लगे हुए हैं, जिस पर मेरे द्वारा सभी का निरीक्षण किया गया है। कुछ वाटर कूलर पर रेफ्रिजरेटर तकनीकी कारणों से खराब हो गए हैं। जिनको सही कराने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बुढ़ाना को दिए गए हैं।