Home » उत्तर-प्रदेश » एकता का संदेश देने को मंत्री कपिल देव-संजीव बालियान ने लगाई दौड़

एकता का संदेश देने को मंत्री कपिल देव-संजीव बालियान ने लगाई दौड़

मुजफ्फरनगर। लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में मंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान सहित भाजपाईयों ने मेरठ रोड पर दौड़ लगाई और एकता के महत्व को बताया।

रन फॉर यूनिटी का आयोजन राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने और लोगों को एकजुटता के लिए एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए किया जाता है। यह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित किया जाता है, जो भारत के पहले उप प्रधानमंत्री और रियासतों को भारत में इकट्ठा करने में एक अहम शख्स थे। इसी क्रम में मुजफ्फरनगर की मेरठ रोड स्थित कमला नेहरू वाटिका (कंपनी बाग) से नुमाईश कैंप तक ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल व पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ कर रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाई।


दौड़ के अंत में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ राष्ट्र के एक दिशा में आगे बढ़ने और एक साझा लक्ष्य की ओर काम करने का प्रतीक है। यह एकता, विविधता और एक मजबूत, एकजुट भारत के दृष्टिकोण के महत्व पर भी जोर देता है। उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी स्मरण करें, जिन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल के उस उदार और विराट व्यक्तित्व को समाज में पुर्नस्थापित करने के लिए यह रन फॉर यूनिटी का काम दिया है, जिसके माध्यम से हम उनके जीवन के विभिन्न पक्षों को समझें। इस दिन का मकसद सामुदायिक सेवा और स्वयंसेवा को बढ़ावा देना भी है।


इसके बाद, मंत्री कपिल देव ने शारदेन स्कूल में पहुंचकर बच्चों से आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन, संघर्ष, समर्पट और योगदान पर चर्चा करते हुए उससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रत्यन करुंगा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा विजय शुक्ला, पूर्व विधायक उमेश मलिक, जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, जिला मंत्री सुधीर खटीक, कपिल त्यागी, सभासद हनी पाल, राजीव शर्मा, मनोज वर्मा, अमित पटपटिया, मोहित मलिक, नवनीत कुच्छल, श्रीमोहन तायल, राधे वर्मा, अमित सुधा, अनुज पचिशिया, विवेक चौहान, अमित बॉबी, संजय मित्तल, आर्यन बाल्मीकि, रामकुमार वर्मा, निकुंज सिंघल, कंवर पाल वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »