मुजफ्फरनगर। साल 2014 में भाजपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर संसदीय सीट पर जीत दर्ज कराकर जनपद के विकास की गाथा लिखने वाले स्थानीय सांसद और केन्द्रीय पशुपालन मंत्री डाॅ. संजीव बालियान अपने मिशन-2024 के तहत गांव गांव और घर घर पहुंचने के अपने अभियान में जुटे हुए हैं। एक पखवाड़े से सांसद बालियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करीब दस वर्ष के कार्यकाल में जिले के साथ ही प्रदेश और देश में हुए विकास की बात लेकर अपनों के बीच पहुंच रहे हैं। गांवों और नगरों में उनका जनता के द्वारा दिल खोलकर स्वागत और अभिनंदन किया जा रहा हैै। इस दौरान उन्होंने जनता से लोकसभा चुनाव के लिए मोदी की गारंटी पर वोट करने की अपील की।
केन्द्रीय राज्यमंत्री के रूप में जनपद में विकास का एक इतिहास बनाने का काम करने वाले सांसद संजीव बालियान ने 2014 और फिर 2019 के आम चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट पर बड़ी जीत दर्ज की है। वो लगातार दोनों बार सरकार में मंत्री बनाये गये और अब तीसरी कार्यकाल के लिए भी उनके भाजपा के टिकट पर मुजफ्फरनगर सीट से चुनाव मैदान में उतरने की संभावना बनी हुई है। इसी को लेकर वो अपने चुनावी अभियान में जुटे हुए हैं।
उनके द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के गांवों और नगरों में लगातार जनसभा, भ्रमण और नुक्कड कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान चरथावल विधानसभा क्षेत्र के गांव हरनाकी, क्यामपुर, कन्हाहेड़ी, अकबरगढ़, सिकंदपुर, न्यामू एवं सैदपुर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। जबकि उनके द्वारा सोमवार को खतौली विधानसभा क्षेत्र के गांव नंगला कबीर, मंदौड़ एवं नंगला मुबारिक में अपनों के बीच रह कर अपनी बात की गई और विकास कार्यों के साथ ही केन्द्र एवं प्रदेश की योगी सरकार के द्वारा चलाई गई कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।
इस दौरान गांवों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका दिल खोलकर स्वागत और अभिनंदन किया। कार्यक्रमों में केन्द्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने इस स्वागत से अभिभूत होकर कहा कि आप सभी के बीच रहना हमेशा मुझे सेवा करने को प्रेरित करता है। उन्होंने स्वागत व सम्मान के लिए हृदय से धन्यवाद देते हुए कहा कि जनपद के विकास के लिए हमने कोई समझौता नहीं किया है। बिना भेदभाव के सभी वर्गों के लिए काम किया गया और प्रदेश की सरकार भी केन्द्रीय योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही है। डबल इंजन की सरकार का लाभ जनता को भी अब पता चल चुका है। इसलिए तीसरी बार भी मोदी की गारंटी को कायम रखने के लिए वोट होना चाहिए।