Home » उत्तर-प्रदेश » मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुहर, मुजफ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी

मंत्री कपिल देव के प्रस्ताव पर मुहर, मुजफ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी

मुज़फ़्फरनगर। ’मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर नगर पालिका क्षेत्र के विकास की नई सौगात देते हुए ष्स्मार्ट सिटीष् का ‘इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान’ तैयार करने के अधिकारियो को दिए निर्देश।’

आज मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सहारनपुर में मंडलीय कार्ययोजना समीक्षा बैठक में लोक निर्माण विभाग, नगर विकास विभाग एवं पर्यटन विभाग की प्रगति की गहन समीक्षा कर पारदर्शी, समयबद्ध व जनकल्याणकारी कार्यों पर विशेष बल दिया।


मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने अपने मुज़फ्फरनगर (गांधीनगर) आवास से जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री से बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रस्ताव देते हुए नगर पालिका क्षेत्र की वर्तमान स्थिति, विस्तार और बढ़ती जनसंख्या को दृष्टिगत रखते हुए एक समग्र विकास योजना का अनुरोध किया। उन्होंने अवगत कराया कि सीमा विस्तार के बाद मुज़फ़्फरनगर न केवल भौगोलिक रूप से फैला है, बल्कि अब इसकी जनसंख्या भी 6 लाख के समीप पहुंच चुकी है। ऐसे में नगर की आवश्यकताओं के अनुरूप आधुनिक बुनियादी ढाँचे, बेहतर जल निकासी, ट्रैफिक प्रबंधन, ऊर्जा आपूर्ति और व्यापारिक केंद्रों का विकास समय की अनिवार्य माँग बन चुका है। ऐसे में बिना विलंब किए, समग्र योजना के तहत आधारभूत संरचनाओं का विकास समय की माँग है।

मंत्री कपिल देव ने इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान में निम्नलिखित बिंदुओं को प्राथमिकता से सम्मिलित किये जाने की मांग की हैं-

1. ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम का पुनर्गठन कृ विशेषकर रामपुरी से शहाबुद्दीनपुर होते हुए काली नदी तक एक नया नाला और ैज्च् प्लांट का निर्माण।

2. बिजली आपूर्ति के आधुनिकीकरण हेतु नगर क्षेत्र में अंडरग्राउंड केबलिंग।

3. वर्तमान आबादी के दबाव को देखते हुए नए रोडवेज बस अड्डे का ट्रांसपोर्ट नगर के पास एन एच 58 पर निर्माण।

4. खादी एवं ग्रामोद्योग की 10,000 वर्ग मीटर भूमि पर च्च्च् मॉडल पर मल्टीलेयर कॉम्प्लेक्स और कार्यालय का निर्माण।

5. शामली रोड का चौडीकरण व मोती झील पुल का निर्माण।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आग्रह को स्वीकारते हुए कहा कि मुज़फ़्फरनगर जैसे महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक नगर को अब बुनियादी सुविधाओं और नगरीय प्रबंधन के क्षेत्र में एक उदाहरण के रूप में स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता है कि हर नगर न केवल रहने योग्य हो, बल्कि जीवन की गुणवत्ता के हर पैमाने पर उत्कृष्टता को प्राप्त करे। इसी दृष्टिकोण से उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि नगर पालिका क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए एक समग्र “इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान” (प्क्च्) तैयार कर एक ऐसी विकास योजना तैयार करें, जो आने वाले वर्षों में मुज़फ़्फरनगर को पश्चिम उत्तर प्रदेश के एक स्मार्ट और आत्मनिर्भर शहर के रूप में परिवर्तित कर सके।


मंत्री कपिल देव ने बताया कि उत्तर प्रदेश की जनकल्याणकारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा प्रदेश के तीव्र विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। उनके प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मुज़फ़्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के सर्वांगीण एवं सुनियोजित विकास हेतु ष्इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लानष् (प्क्च्) तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि यह निर्णय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की दूरदर्शिता और जनसरोकारों के प्रति उनकी गंभीर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। साथ ही यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के ष्स्मार्ट सिटीष् और ष्आत्मनिर्भर भारतष् के सपने को धरातल पर उतारने की दिशा में एक ठोस और निर्णायक कदम है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों की अपेक्षाओं और संभावनाओं को नई उड़ान देने वाली यह योजना निश्चित रूप से मुज़फ़्फरनगर के लिए एक ऐतिहासिक बदलाव का आरंभ होगी। इस अवसर पर मंत्री अनिल कुमार, राज्य मंत्री बृजेश पुंडीर, राज्य मंत्री जसवंत सैनी, विधायकगण व विधान परिषद सदस्य व सम्बन्धित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »