मुजफ्फरनगर। अपने जीवनकाल में समाज के दीन दुखियों की सेवा के लिए संघर्ष और समर्पण की मिसाल साबित करने के साथ ही अंधेरे जीवन में रोशनी की किरण पैदा करने के लिए वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान की स्थापना करने वाले संघ प्रचारक कमलेश कुमार की जन्म जयंती पर उनको याद किया गया।

गाजियाबाद के वरदान मल्टीस्पेशलिस्टी हॉस्पिटल में शुक्रवार को वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान की स्थापना करने वाले स्व. कमलेश कुमार की जन्म जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से यूपी सरकार के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने भी पहुंचकर कमलेश कुमार की प्रतिमा पर श्र(ा सुमन अर्पित किये और उनके द्वारा समाज के प्रति समर्पण और सत्यनिष्ठा के साथ किये गये कार्यों की सराहना की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संघ के वरिष्ठ प्रचारक, भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के संगठन मंत्री और भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष रहे स्व. कमलेश कुमार ने निर्धन, पीड़ित, असहाय बन्धुओं का जीवन रोशन करने के लिए अतिउत्कृष्ट सेवा भाव को प्रदर्शित किया। लोगों की आंखों की रोशनी का निःशुल्क उपचार, ऑपरेशन आदि चिकित्सीय लाभ दिलाने के लिए उन्होंने जीवनकाल में जो संकल्प लिया उसको न केवल पूर्ण किया, बल्कि जीवन के अंतिम क्षणों तक पूरा जीवन ऐसे लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया। सामाजिक सहयोग के सहारे उन्होंने सेवा के इस सफर को एक नियमितता देने के साथ ही विस्तार भी प्रदान किया। मंत्री कपिल देव ने कहा कि वरदान सेवा संस्थान के अध्यक्ष रहे पूर्व विधायक स्व. सुरेश संगल समेत हजारों सेवाव्रती बन्धुओं के सहयोग, समर्पण से गाजियाबाद के मेरठ रोड पर शानदार सुविधाओं और आधुनिक चिकित्सा व्यवस्था से सुसज्जित वरदान हॉस्पिटल आज हजारों लोगों को निम्न शुल्क पर उच्च स्तरीय सेवा प्रदान कर रहा है।
कहा कि उनके द्वारा एक छोटी सी शाखा के रूप में शुरू की गई वरदान संस्था द्वारा आज एक बड़े वृक्ष का रूप धारण कर समाज को सेवा प्रदान की जा रही है। संस्था के माध्यम से दूर दराज गांव में, शहरों में निःशुल्क शिविर लगाकर हजारों मरीजों को वहां से गाज़ियाबाद लाना, ऑपरेशन के बाद वापस उनके घर छोड़ना, इस सेवा को निरंतर 25-30 वर्षों से करते रहना निश्चित ही अभिनंदनीय हैं। उन्होंने कहा कि समूचे राष्ट्र सहित भाजपा व सरकार का जो वैश्विक स्वरुप आज दिखाई दे रहा हैं, उसमें संघ प्रचारक कमलेश जैसे हजारों प्रचारकों, कार्यकर्ताओं का जीवन नींव के पत्थर की तरह समर्पित रहा है। उन्होंने कमलेश कुमार द्वारा शुरू की गई संस्था को और विस्तार देने के साथ ही उनके संकल्प और मिशन को निरंतरता देने के लिए सेवा में जुटकर जीवन को समर्पित करने वाले वरदान सेवा संस्थान के सचिव विजय शंकर और पूर्व विधायक कृष्णवीर सिरोही की कार्यप्रणाली और प्रयासों की सराहना की। इससे पूर्व विजश शंकर द्वारा पूरी टीम के साथ मंत्री कपिल देव का वरदान सेवा संस्थान में पधारने पर अभिनंदन किया। सभी ने हॉस्पिटल परिसर में स्थापित कमलेश कुमार की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया।