Home » उत्तर-प्रदेश » अज़मत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावियों का हुआ सम्मान

अज़मत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेधावियों का हुआ सम्मान

मुज़फ्फरनगर। नवाब अज़मत अली खां गर्ल्स इंटर कॉलेज, मुज़फ्फरनगर में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2024 के ज़िला व विद्यालय स्तर के मेधावी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजय कुमार साहनी (आईपीएस) डी॰आइ॰जी पुलिस सहारनपुर रेंज मोजूद रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक सिंह एस॰एस॰पी मुज़फ्फरनगर ने की, कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार मासूम मुरादाबादी, प्रो0 आर.एम.तिवारी एवं डा0 मिर्दुला मित्तल भी शामिल रहे। इस मौके पर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल और आईपीएस व्योम जिंदल समेत अन्य अधिकारियों ने भी छात्राओं का हौसला बढ़ाया।

मुख्य अतिथि अजय कुमार साहनी ने ज़िले की टॉप टेन सूची में छठा स्थान प्राप्त करने वाली 10वीं कक्षा की छात्रा सुमैया ख़ातून को विशेष बधाई देते हुए कॉलेज की 12वीं कक्षा की टॉपर अतिया और इंग्लिश मीडियम की कक्षा 10 की टाॅपर सुमैया राणा को भी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं । उन्होंने छात्राओं और स्टाफ के साथ अपने निजी जीवन के अनुभव साझा किए और छात्राओं को उसी के अनुसार तैयारी करने की सलाह दी। मासूम मुरादाबादी ने कहा कि मुझे यहां आकर एहसास हुआ कि इस कॉलेज के छात्राओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, मुझे उम्मीद है कि ये लड़कियां आगे बढ़ेंगी और कॉलेज का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि ऐसा अद्भुत परिणाम और अद्भुत कार्यक्रम मैंने दिल्ली के बड़े-बड़े स्कूलों में भी कम ही देखा है।

प्रोफेसर आर.एम. तिवारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर छात्राओं की प्रशंसा की और उनके आत्मविश्वास तथा कॉलेज के स्टाफ की मेहनत की भी सराहना की और प्रधानाचार्या सफिया बेगम और ब्रांच हेड फराह बतूल के प्रयासों और अनुशासन को सराहा।

डा0 मिर्दुला मित्तल ने छात्राओं को शिक्षा के बुनियादी सिद्धांतों को समझाया और उन्हें भविष्य में और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष अमीर आलम खान ने प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी छात्राओं एवं स्टाफ को विशेष रूप से बधाई दी

प्रमुख शिक्षाविद, कॉलेज प्रबंधक डाॅ0 नवाज देवबंदी ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए 2022 में इंग्लिश मीडियम स्कूल की शुरुआत की गयी, जिसका यह पहला बोर्ड परीक्षा परिणाम है। और हमारी सभी छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में 100% प्रथम श्रेणी और 100% परीक्षाफल हासिल करके इस प्रयास को सफ़ल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि इस साल हमने दो नए पब्लिक स्कूल शुरू किए हैं और एक नई पहल के अन्तर्गत डिग्री कॉलेज में बी.एस.सी (कैमिस्ट्री ज़ूलाॅजी, बाॅटनी) में शुरू की है एवं एम॰ए में पांच नए विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेज़ी, गृह विज्ञान, ड्राइंग और पेंटिंग) शुरू किए हैं, ताकि छात्राओं को शिक्षा प्राप्त करने में कोई दिक़क़्त न हो और उन्होने ये भी ऐलान किया कि कॉलेज में टॉप करने वाली छात्राओं का प्रवेश अगले साल हमारे कॉलेज में पूरी तरह से निःशुल्क होगा और पूरे साल इन छात्राओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। सभी सफल विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के आशीर्वाद से अज़मत पुरस्कार एवं अन्य उपहार प्रदान किये गये।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »