मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों में निवास करने वाले हिन्दू और मुस्लिम परिवारों की 42 कन्याओं की शादी धूमधाम से सामूहिक कार्यक्रम के बीच कराये जाने की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। इस बार पालिका क्षेत्र के इन जोड़े को नव वैवाहिक जीवन में मंगल प्रवेश कराने का जिम्मा समाज कल्याण विभाग ने लिया है। बारात के स्वागत में भोज से लेकर वरमाला और निकाह के तमाम बंदोबस्त समाज कल्याण विभाग के हाथों में रहेंगे। पालिका के अधिकारी और कर्मचारी घराती और बाराती बनकर इन कन्याओं को विदा कराने का काम करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में दोनों मंत्री और चेयरपर्सन इन जोड़ों को सफल जीवन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सौगात के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान कर मंगल आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
शहर के 55 वार्डों से 145 ने किया था आवेदन, 42 कन्या मिली पात्र
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हर साल नगरपालिका परिषद् के स्तर से शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले परिवारों की कन्याओं का सामूहिक विवाह टाउनहाल में अपने बंदोबस्त में किया जाता रहा है। इस बार योजना के वर्ष 2024-25 के तहत शहरी क्षेत्र के 55 वार्डों से 42 कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है, लेकिन तमाम व्यवस्था समाज कल्याण विभाग ने अपने हाथों में ली है। पालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि शहरी क्षेत्र से समाज कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित होने वाली मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह योजना में शहरी क्षेत्र से 145 कन्याओं के परिजनों ने आवेदन किया था। इनकी जांच कराई गई, जिनमें से 42 कन्याओं को पात्र पाये जाने पर उनके आवेदन को स्वीकृत किया गया। इनमें 12 हिंदू और 30 मुस्लिम कन्याओं का विवाह कराया जा रहा है। इनका विवाह कराने के लिए मंगलवार 7 जनवरी को सनातन धर्म सभा भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार, मंत्री कपिल देव अग्रवाल, सांसद हरेन्द्र मलिक और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के अलावा विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और सीडीओ संदीप भागिया मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार यह आयोजन समाज कल्याण विभाग के द्वारा ही कराया जा रहा है, तमाम व्यवस्था उनके स्तर से ही की जा रही हैं।
हर कन्या को मिलेंगे 35 हजार रुपये नगद, 10 हजार का सामान
जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के अन्तर्गत जनपद को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 1700 पात्र कन्याओं की शादियां कराये जाने का लक्ष्य मिला है। इसके लिए पात्रों का चयन किया जा चुका है और जनपद के नौ ब्लॉक में से पांच ब्लॉक में कार्यक्रम सम्पन्न कराये जा चुके हैं, इनमें 400 जोड़ों की शादी कराई गई है। उनको योजना के अनुसार आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। मंगलवार को नगरपालिका क्षेत्र के पात्र 42 जोड़ों का विवाह कराने का कार्यक्रम तय है। इस योजना में एक विवाह पर सरकार द्वारा 51 हजार रुपये की धनराशि खर्च की जाती है। इसमें 35 हजार रुपये नगद दिए जाने के साथ ही 10 हजार रुपये कीमत का घरेलू सामान, जेवर और वस्त्र तथा 6 हजार रुपये खाना और अन्य व्यवस्था पर खर्च तय है।