मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाल महावीर सिंह चौहान के गुडवर्क के कारण कई मायूस लोगों के चेहरों पर खोई हुई मुस्कान लौट आई। शहर कोतवाली पुलिस ने करीब दो लाख रुपये कीमत के खोये हुए 12 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद करते हुए उनके मालिकों तक पहुंचाने का काम किया। शहर कोतवाल ने अपने हाथों से लोगों को उनके मोबाइल फोन शिनाख्त के बाद सुपुर्द किये। लोगों ने इसके लिए पुलिस का आभार भी जताया।
जनपद मुजफ्फरनगर में खोये हुए मोबाईल फोन की बरामदगी कर उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत शहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भारत सरकार के गुम मोबाइल की रिकवरी हेतु लांच किये गये सीईआईआर पोर्टल की सहायता से ट्रेसेबिलिटी डिटेल के आधार पर कुल 12 स्मार्ट फोन को प्रदेश के अलग-अलग स्थान से बरामद किया गया। बरामद हुए इन स्मार्ट मोबाइल फोन को रविवार को थाना कोतवाली नगर में इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान द्वारा उनके असली मालिकों तक पहुंचाने का काम किया गया। ये गुम मोबाईल पाकर स्वामियों द्वारा खुशी व्यक्त की गयी। शहर कोतवाल ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल फोन की कीमत करीब दो लाख रूपये है। इनको बरामद करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक महावीर सिंह चौहान के साथ ही कम्प्यूटर ऑपरेटर पुष्पेन्द्र प्रजापति और अंकुल बिश्नोई के साथ ही महिला कांस्टेबल मंजू शामिल रहे।