देवबंद। बजरंग दल के पूर्व प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने एक बयान जारी करके कहा है कि भारत को तुर्की जैसे देशों से अपने सामरिक, आर्थिक, व्यावसायिक व व्यापारिक सहित अन्य सभी प्रकार के संबंधों को तुरंत खत्म कर देना चाहिए। क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर में तुर्की ने पाकिस्तान को हथियारों सहित अन्य सहायता भी भेजी है, इसलिए दुश्मन का दोस्त दुश्मन होता है। तुरंत भारत सरकार को कड़े कदम उठाते हुए तुर्की से सभी प्रकार के संबंध खत्म करने चाहिए। विकास त्यागी ने कहा है कि भारत को तुर्की ही नही बल्कि चीन, बांग्लादेश व अन्य वे सभी देश जो पाकिस्तान के साथ खड़े हैं। भारत को उन सभी देशों से भी अपने रिश्ते खत्म कर देने चाहिए। विकास त्यागी ने कहा है कि दोगले देशों से रिश्ते खत्म होने से भारत की आर्थिक व सुरक्षा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि उन दोगले देश को स्पष्ट संदेश जाएगा जो दो नावों की सवारी करना चाहते हैं। क्योंकि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया को यहां दिखा दिया है की हम दुनिया में किसी भी देश से कम नहीं हैं। बल्कि अपनी रक्षा सुरक्षा में सबसे आगे हैं।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना