Home » उत्तर-प्रदेश » मीरापुर उपचुनाव-मिथलेश- सुम्बुल की लड़ाई में चन्द्रखेशर के प्रत्याशी ने सभी को चौंकाया

मीरापुर उपचुनाव-मिथलेश- सुम्बुल की लड़ाई में चन्द्रखेशर के प्रत्याशी ने सभी को चौंकाया

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा के उपचुनाव के लिए शनिवार को स्थानीय नवीन मंडी स्थल पर मतगणना लगातार जारी है। भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जिलाधिकारी उमेश मिश्र और एसएसपी अभिषेक सिंह लगातार निगरानी बनाये हुए हैं। मतगणना का कार्य निर्विघ्न बेहद तेजी से सम्पन्न कराया जा रहा हैै। आठ राउंड की मतगणना में करीब 70 हजार वोटों की गिनती संपन्न कराई जा चुकी है। करीब 1.15 हजार मतों की गिनती का काम बाकी है।

इसमें भाजपा-रालोद गठबंधन में एनडीए प्रत्याशी पूर्व विधायक मिथलेश पाल और सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के बीच ही मुकाबला बना हुआ है, लेकिन यह लड़ाई जितनी एकतरफा दिखाई दे रही है, उसमें नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी काशीराम के प्रत्याशी जाहिद हुसैन के प्रदर्शन ने सभी को चौंका दिया है। यहां पर औवेसी के प्रत्याशी को दमदार माना जा रहा था, लेकिन रालोद और सपा के बाद आसपा प्रत्याशी ने जोर दिखाया है। बसपा प्रत्याशी शाहनजर अभी तक हुई मतगणना में कोई खास असर नहीं दिखा पाये और जैसा ही चुनाव प्रचार के दौरान हाथी बेदम नजर आया था, वैसा ही परिणाम भी सामने आ रहा है।

आठ राउंड की गिनती में बसपा प्रत्याशी को एक हजार मत भी प्राप्त नहीं हो पाये थे। आठ राउंड की मतगणना तक एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल ने 35364 मत प्राप्त किये थे। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी के रूप में सपा की सुम्बुल राणा को 17083 मत ही मिले। वो इस मुकाबले में रालोद प्रत्याशी से 18281 मतों के अंतर से पीछे चल रही थी। आसपा के जाहिद हुसैन ने 9962 मत प्राप्त कर सभी को हैरत में डाल दिया। एआईएमआईएम के प्रत्याशी अरशण राणा 3286 मतों के साथ चौथे और बसपा के शाहनजर 774 मत लेकर पांचवें स्थान पर बने हुए थे।

बसपा के मुकाबले आसपा प्रत्याशी के प्रदर्शन ने एक बार फिर से दलित वोटरों पर बसपा की पकड़ को कमजोर साबित किया है। यह चन्द्रशेखर के दलित मुस्लिम समीकरण की भविष्य में मजबूती का भी संकेत दे रहा है। मिथलेश पाल और सुम्बुल राणा के बीच चल रहे जीत और हार के इस संघर्ष में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सपा को ही एकतरफा वोट मिलता नजर आ रहा है, लेकिन रालोद प्रत्याशी मिथलेश एक बड़ी बढ़त बना चुकी है। अभी करीब 16 राउंड की मतगणना का कार्य बाकी है। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »