Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR–शहर में हर कदम लगे अवैध होर्डिंग और यूनीपोल

MUZAFFARNAGAR–शहर में हर कदम लगे अवैध होर्डिंग और यूनीपोल

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के द्वारा शहर में विज्ञापन प्रचार और प्रसार के लिए दी गई विशेष स्वीकृति के खत्म हो जाने के कारण शहर में अब हर कदम और हर चौराहे पर अवैध होर्डिंग और यूनीपोल की भरमार हो चुकी है। पालिका की ओर से समयावधि समाप्त होने से पहले ही विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी करते हुए अपने अवैध होर्डिंग और यूनीपोल हटाये जाने के लिए निर्देशित किया गया था, लेकिन इस अवधि के बीतने पर भी किसी ने कोई कदम नहीं उठाया। अब नगरपालिका की ओर से बिना स्वीकृति के लगे अवैध होर्डिंग और यूनीपोल पर कार्यवाही करने के लिए टीम गठित कर दी है। पालिका द्वारा इसके लिए बृहस्पतिवार को बड़ा अभियान छेड़ने की तैयारी की है। पालिका की ईओ प्रज्ञा सिंह ने कर विभाग से अवैध होर्डिंग और यूनीपोल के सम्बंध में अभियान चलाने के निर्देश जारी करते हुए रिपोर्ट मांगी है। इससे विज्ञापन एजेंसियों में हड़कम्प मचने की पूरी संभावना है।

नगरीय क्षेत्र में विज्ञापन प्रचार को लेकर अनेक सवाल उठते रहे हैं। यहां पर पूर्व में पालिका प्रशासन के कुछ अधिकारियों की विज्ञापन एजेंसियों के साथ मिलीभगत भी खूब उजागर होती रही है। नियमों और कायदे-कानून को ताक पर रखते हुए पालिका प्रशासन के द्वारा कई यूनीपोल और होर्डिंग को स्वीकृति प्रदान की तो हंगामा भी हुआ और आरोप प्रत्यारोप का दौर भी खूब चला। एक बार फिर से नगरीय क्षेत्र में होर्डिंग और यूनीपोल को लेकर गरमाहट बनी है। पालिका प्रशासन के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता लगने से पूर्व ही अवैध होर्डिंग के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया गया था, लेकिन अब नये सिरे से इस अभियान को चलाने की तैयारी की गई है।

नगरपालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने चुनाव से पूर्व ही नगरीय क्षेत्र को तीन क्षेत्रों में विभाजित करते हुए तीनों थाना क्षेत्रों के लिए राजस्व निरीक्षकों के नेतृत्व में टीमों का गठन कर अवैध होर्डिंग हटवाने का अभियान चलाया था। इसमें अनेक स्थानों पर अवैध होर्डिंग को जब्त भी किया गया, लेकिन आचार संहिता लगने के बाद यह अभियान रोक दिया गया था। इसी बीच कुछ विज्ञापन एजेंसियों ने पालिका प्रशासन से चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों के प्रचार प्रसार के लिए एक माह की विशेष अनुमति ले ली थी, जो कि 30 अपै्रल तक जारी की गई थी। इसी बीच पालिका की कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव के द्वारा नगरीय क्षेत्र में विज्ञापन प्रचार प्रसार के लिए काम कर रही पंजीकृत 19 विज्ञापन एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया था। इन एजेंसियों में भारती एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग कंपनी, निराली एडवरटाइजिंग, आरबी मार्केटिंग एंड पब्लिसिटी, सम्राट एडवरटाइजिंग, सुरेन्द्र आर्ट, सिंह एडवरटाइजिंग एजेंसी, अमर एडवरटाइजिंग एजेंसी, इंटेक आउटडोर, कुमार एडवरटाइजिंग, एमपीएस मीडिया कम्युनिकेशन, रेशू एडवरटाइजिंग कंपनी, राही एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग, सलोनी मीडिया वेंचर्स प्रा.लि., सि(ि विनायक एडवरटाइजिंग, तुंगनाथ एडवरटाइजिंग, अग्रगवाल एडवरटाइजिंग एजेंसी, ग्लोबल एडवरटाइजिंग एंड सिक्योरिटी सर्विस, जेपी मीडिया बोर्डिंग एंड एडवरटाइजिंग और मनीष गर्ग की एजंेसी शामिल हैं। इनको नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट रूप से चेतावनी दी गई थी कि यदि उनके द्वारा शहर में कहीं पर भी अवैध रूप से होर्डिंग या अन्य विज्ञापन प्रचार सामग्री लगवाई गई है तो उसको तुरंत हटा लें। 30 अपै्रल को विशेष अनुमति भी समाप्त होने पर पालिका द्वारा उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।

अब जबकि 30 अपै्रल बीत चुकी है तो पालिका के कर विभाग ने शहरी क्षेत्र में अवैध होर्डिंग और यूनीपोल के फैले जाल को हटाने के लिए अभियान की तैयारी कर ली है। कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव ने बताया कि तीनों राजस्व निरीक्षकों के संयुक्त नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में अभियान चलाने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। एक ही टीम इसके लिए समन्वय बनाकर काम करेगी। यह टीम सबसे पहले अवैध होर्डिंग और यूनीपोल को चिन्हित करने का काम करेगी और इसके बाद इसके लिए सम्बंधित विज्ञापन एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि एक मई से ही विज्ञापन एजेंसियों के लिए नवीनीकरण का कार्य भी प्रारम्भ कर दिया गया है, लेकिन यह नवीनीकरण केवल पूर्व में स्वीकृत स्थानों के लिए ही एजेंसियों को दिया जायेगा। उनका कहना है कि अभी फिलहाल शहर में लगे तमाम होर्डिंग और यूनीपोल अवैध हैं।

पालिका की अधिशासी अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने बताया कि 30 अपै्रल बीत जाने के बाद अब किसी भी विज्ञापन एजेंसी के पास पालिका से स्वीकृति नहीं है, ऐसे में सभी होर्डिंग अवैध हो चुके हैं। टीम का गठन कर दिया गया है। कर विभाग से जल्द से जल्द अवैध होर्डिंग को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी है। किसी भी सूरत में अवैध होर्डिंग पर कार्यवाही बंद नहीं की जायेगी। उन्होंने विज्ञापन एजेंसियों से अभियान में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि वो अपने अवैध होर्डिंग खुद हटवा लें, इसके बाद पालिका प्रशासन ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा। 

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »