मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र से गुजर रहे मेरठ-करनाल हाइवे पर भयंकर हादसा हुआ। जिसने भी यह हादसा देखा, दांतों तले अंगुलियां ही दबा ली। हादसा दो कारों के बीच हुआ। आमने सामने से दो कार आपस में तेजी से टकराई और दूर तक हवा में उछल गई।
यह टक्कर देखकर किसी फिल्म का स्टंट सीन याद आ गया। कार हाईवे पर हवा से धरातल पर गिरी तो काफी दूरी तक घिसटती चली गई। दोनों कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कारों के हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया।
देर रात बुढ़ाना क्षेत्र के बिटावदा ग्राम में दो गाड़ी आपस में टकराई और चकनाचूर हो गई। स्कार्पियो और बुलेरो कारों के बीच हुई इस जोरदार भिडंत में कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पहले घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया और इसके बाद कारों के हाईवे पर क्षतिग्रस्त पड़े होने के कारण जाम हुए यातायात को सुचारू कराया गया।