झांसी। एक युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें बताया कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसने पत्नी को स्नातक तक पढ़ाया, साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई, लेकिन अब पत्नी का दूसरे युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। स्थिति यह है कि पत्नी अब उसकी हत्या करानी चाहती है। वहीं, पत्नी ने पुलिस को बताया कि पति अजीब कपड़े पहनता है। पति और उसके परिजन उसे प्रताड़ित करते हैं। कुछ दिन पहले अपनी मार्कशीट और अन्य दस्तावेज पति से वापस मांगने ससुराल गई थी, जिस पर पति व उसके परिजनों ने उससे झगड़ा शुरू कर दिया था। पत्नी ने पुलिस को बताया कि वह पति से छुटकारा चाहती है। हालांकि, महिला थाना पुलिस दोनों के बीच समझौते का प्रयास कर रही है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना