Home » उत्तर-प्रदेश » सीएम योगी से मिले पूर्व विधायकों ने मांगी सुरक्षा, सम्मान और दोगुनी पेंशन

सीएम योगी से मिले पूर्व विधायकों ने मांगी सुरक्षा, सम्मान और दोगुनी पेंशन

मुजफ्फरनगर। भाजपा के पूर्व विधायकों ने मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूर्व जनप्रतिनिधियों को सम्मान, सुरक्षा और सुविधा का मसला उठाते हुए दोगुनी पेंशन की व्यवस्था कराये जाने के साथ ही कुछ अन्य समस्याओं को उनके सामने रखते हुए निस्तारण की मांग की। इन पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री के समक्ष देख में लगातार बढ़ रही महंगाई की समस्याओं को उठाया और टोल पर पूर्व जनप्रतिनिधियों को फ्री यात्रा की व्यवस्था कराये जाने की आवाज को भी बुलंद किया। उनका कहना था कि अन्य लोगों को टोल पर फ्री यात्रा की सुविधा मिलने से पूर्व जनप्रतिनिधि खुद को अपमानित महसूस करते हैं। इस मुलाकात के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी की हार को लेकर भी फीडबैक लिया और विस्तारपूर्वक चर्चा की।

जिले के पूर्व विधायक अशोक कंसल और सुशीला अग्रवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ जाकर मुलाकात की। इस भेंट के दौरान भाजपा के दोनों पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री योगी के समक्ष पूर्व जनप्रतिनिधियों के लिए पेश आने वाली समस्याओं को उठाते हुए अपना 4 सूत्री मांग पत्र भी उनको सौंपा। पूर्व विधायक अशोक कंसल ने मुख्यमंत्री योगी के समक्ष सबसे पहले इस बात को लेकर नाराजगी व्यक्त की है कि भाजपा के भी पूर्व जनप्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए कोई भी समय नहीं दिया जाता है। इससे सभी खुद को अपमानित महसूस करते हैं। अशोक कंसल ने अपने पत्र में भी इसका उल्लेख करते हुए सीएम योगी से शिकायत भरे लहजे में कहा कि उनकी पहली सरकार के कार्यकाल के दौरान उनके द्वारा खुद संवेदनशील होकर पूर्व जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क करने के लिए समय और दिन तय किया गया था, लेकिन दूसरी पारी की सरकार के कार्यकाल में इस व्यवस्था को लागू नहीं किया गया, इससे जनप्रतिनिधियों को उनसे सम्पर्क करने के लिए भारी परेशानियों से गुजरना पड़ता है। वो खुद ऐसी ही परेशानी के भुक्तभोगी हैं। अशोक कंसल ने सीएम योगी को बताया कि उनके द्वारा उनसे मिलने के लिए कई बार मुख्यमंत्री कार्यालय के दूरभाष पर अपना नाम अंकित कराकर प्रतीक्षा की गई, लेकिन कोई भी समय नहीं दिया गया। न जाने कैसे करके वो आज आप तक पहुंचे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पूर्व जनप्रतिनिधियों के लिए प्राथमिकता पर समय निर्धारित कराने की व्यवस्था लागू करने की मांग की है।

इसके साथ ही पूर्व विधायक अशोक कंसल और सुशीला अग्रवाल ने पूर्व जनप्रतिनिधियों की अन्य समस्याओं को उठाते हुए कहा कि वर्तमान में महंगाई अत्याधिक बढ़ रही है। इसलिए पूर्व विधायकों को दी जा रही पेंशन और रेलवे कूपनों को दोगुना किया जाना चाहिए। दूसरे प्रदेशों में यह यूपी के मुकाबले दोगुना से भी ज्यादा है। पूर्व विधायकों को टोल रोड पर निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाये, क्योंकि दूसरे लोगों को यह सुविधा मिलने से वो अपने आपको अपमानित महसूस करते हैं। इसके साथ ही पूर्व विधायकों को सुरक्षा के दृष्टिगत कम से कम एक गनर की सुविधा निःशुल्क सरकार स्तर पर उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध भी भाजपा के पूर्व विधायकों ने मुख्यमंत्री से किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व विधायकों को आश्वस्त किया कि वो इन सभी बिन्दुओं पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए निर्णय लेंगे। अशोक कंसल ने बताया कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर पार्टी प्रत्याशी की हार और मीरापुर सीट पर प्रस्तावित उपचुनाव की स्थितियों को लेकर भी चर्चा करते हुए फीडबैक लिया।

सुशीला अग्रवाल 1996 तो अशोक कंसल 2007 में बने थे विधायक

मुजफ्फरनगर। सुरक्षा, सम्मान और पेंशन राशि में बढ़ोतरी की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने वाले भाजपा के पूर्व विधायकों में शामिल सुशीला अग्रवाल अयोध्याम के राम मंदिर आंदोलन की लहर के बीच विधायक बनी थी। भाजपा ने अपने पिछले दो बार 1991 और 1993 के चुनाव से मुजफ्फरनगर विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हो रहे सुरेश संगल का टिकट काटकर 1996 के चुनाव में सुशीला अग्रवाल को प्रत्याशी बनाया था। सुशीला अग्रवाल का मुकाबला जनता दल के प्रत्याशी सोमांश प्रकाश के साथ हुआ। इस चुनाव में 51.52 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की। कुल 157825 वोटों में से सुशीला अग्रवाल ने 60696 मत लेकर सोमांश प्रकाश को 7552 मतों के अंतर से पराजित किया और इस सीट पर मालती शर्मा एवं चारूशीला के बाद तीसरी महिला विधायक निर्वाचित हुई। उनके बाद आज तक इस सीट पर महिला प्रत्याशी की जीत नहीं हुई।

अशोक कंसल को भाजपा ने साल 2007 के चुनाव में मुजफ्फरनगर सीट से प्रत्याशी बनाया। उनका मुकाबला सदर सीट से सपा के सीटिंग विधायक चितरंजन स्वरूप के साथ हुआ। इस चुनाव में 43.12 प्रतिशत मतदाताओं ने ही वोट डाले, कुल 156744 मतों में से अशोक कंसल ने 49817 वोट प्राप्त किये और चितरंजन स्वरूप यह चुनाव 11261 मतों के अंतर से पराजित हो गये। हालांकि चितरंजन स्वरूप ने 2012 के चुनाव में भाजपा के सीटिंग विधाकय अशोक कंसल को पराजित कर सदर सीट से जीत दर्ज की थी।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »