Home » उत्तर-प्रदेश » महिला पशु चिकित्सक ने भाजपा-हिंदू संगठनों पर की विवादित टिप्पणी

महिला पशु चिकित्सक ने भाजपा-हिंदू संगठनों पर की विवादित टिप्पणी

मुजफ्फरनगर। जिले की एक पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुधी श्रीवास्तव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद् और भारतीय जनता पार्टी को लेकर विवादित बयान देती सुनाई दे रही हैं। बघरा ब्लॉक की पशु चिकित्सा अधिकारी डा. सुधी श्रीवास्तव के इस वारयल ऑडियो में वो एक विश्व हिन्दू परिषद् कार्यकर्ता से बातचीत कर रही हैं, बेहद नाराज नजर आ रही सुधी श्रीवास्तव कह रही हैं कि मुझे मुसलमान आतंकवादी से उतना डर नहीं लगता, जितना बजरंग दल, भाजपा वालों और हिंदू संगठनों से लगता है। यहां तक कहा गया कि ज्यादा परेशान किया तो अपने ब्लॉक के मुसलमानों को तलवार लेकर बुला लूंगी, फिर तुम उनका सामना तक भी नहीं कर पाओगे। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले में सनसनी फैल गई और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने महिला चिकित्सक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है, वहीं भाजपा सहित हिंदूवादी संगठनों में भी रोष बना नजर आ रहा है।

महिला पशु चिकित्सा का ये ऑडियो एक बीमार गौवंश को उठाकर गौशाला पहुंचाने की शिकायत को लेकर जुड़ा गया है। बताया गया है कि बघरा क्षेत्र के गांव अमीननगर में घायल एक गौवंश पशु को गौशाला भिजवाने के लिए विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता ने पशु चिकित्सक डॉ. सुधी श्रीवास्तव को फोन किया था। कार्यकर्ता से बातचीत के दौरान पशु चिकित्सक ने विवादित टिप्पणी कर दी, ये कॉल खुद पशु चिकित्सक ने ही रिकॉर्ड किया और ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। महिला अधिकारी ने भाजपा, बजरंग दल, विहिप और हिन्दुत्व व सनातन को लेकर भी टिप्पणी की और बार बार फोन कर परेशान करने का आरोप लगाते यह भी कहा कि वो एक चिकित्सक हैं, पशुओं का उपचार कर सकती हैं, उनका ट्रांसपोर्टेशन नहीं कर सकती। यहां तक कह दिया कि एक आतंकवादी मुसलमान से ज्यादा उनको हिन्दुत्व और हिंदू होने का भय दिखाकर डराया जा रहा है। ये भी बोल दिया कि परेशान किया तो वो अपने ब्लॉक के मुसलमानों को बुला लेंगी, उनके सामने टिक नहीं पाओगे। यह भी पूछ लिया कि हिन्दुत्व वाले हो तो गौशाला और गौवंश के लिए कितना दान करते हो।

सीवीओ ने महिला चिकित्सक को दिया नोटिस, अशोभनीय टिप्पणी पर मांगा जवाब

मुजफ्फरनगर। ऑडियो वायरल होने के बाद पशुपालन विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. जितेंद्र गुप्ता ने बताया कि महिला पशु चिकित्सा अधिकारी को दो तीन बार लोगों ने फोन किया, इसी को लेकर महिला चिकित्सा अधिकारी ने फोन पर जो बातचीत की, उसकी ऑडियो क्लिप मिली है, बातचीत को सुना गया है।

चिकित्सा अधिकारी का बात करने का तरीका उचित नहीं था। उनको नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है, उन्होंने किन परिस्थितियों में इस तरह की बात की, यह भाषाशैली किसी जिम्मेदार अधिकारी के स्तर से स्वीकार्य नहीं है। उन्हें इस प्रकरण पर लिखित में अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। सीवीओ डॉ. जितेन्द्र ने कहा कि सरकारी अधिकारी को अपनी भाषा और व्यवहार में संयम रखना चाहिए। किसी भी संगठन या व्यक्ति के बारे में इस तरह की असंवेदनशील टिप्पणी उचित नहीं है। मामले की जांच की जा रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और डा. सुधी श्रीवास्तव का पक्ष मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

संजीव बालियान और सुधीर सैनी ने फोन कर जताया गुस्सा, डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। महिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधी श्रीवास्तव पर लगे आरोपों और उनकी वायरल ऑडिया को लेकर भाजपा के साथ ही हिंदूवादी संगठनों में भी रोष व्याप्त है। गौ सेवकों व हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया तो वहीं पूर्व मंत्री संजीव बालियान, जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी और चरथावल ब्लॉक प्रमुख अक्षय पुंडीर ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र को फोन कर रोष जताया और गंभीर कार्यवाही करने के लिए कहा है।

गुरूवार को सुबह कुछ गौ सेवक डीएम कार्यालय पर पहुंचे और डीएम को एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि 7 मई को गौसेवक राहुल धीमान को फोन के माध्यम से छत्रपति शिवाजी सेना के अध्यक्ष अर्चित आर्य के द्वारा सूचना दी गई थी कि गांव अमीननगर में एक गाय बीमार होने के कारण रास्ते में पड़ी है और उसको कुत्ते नौंच रहे हैं। इस पर राहुल धीमान, वंश, नीशू, अंकुर त्यागी, हेमन्त शर्मा, निकुंज, नवीन पंचाल, गौरव सनातनी मौके पर पहुंचे और वाहन की व्यवस्था करने के बाद गाय को नवीन मण्डी स्थल पर बने नंदी गौशाला ट्रीटमेंट सेंटर पर लेकर आये। कहा कि आज सुबह सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो से पता चला कि पशु चिकित्सक डॉ. सुधी श्रीवास्तव ने विहिप कार्यकर्ता से फोन पर बातचीत के दौरान भाजपा और हिन्दूवादी संगठनों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने मामले में डीएम से आरोपी चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »