Home » उत्तर-प्रदेश » पालिका में फर्जीवाडा-टीएस को ईओ ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

पालिका में फर्जीवाडा-टीएस को ईओ ने भेजा नोटिस, मांगा जवाब

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के टैक्स विभाग में फर्जी किरायेदारी सर्टिफिकेट के प्रकरण में जांच शुरू करा दी गई है। इस मामले में पालिका ईओ ने सर्टिफिकेट जारी करने वाली कार्यवाहक टीएस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इसमें साफ तौर पर पूछा गया है कि प्रकरण में बिना नियमों के सर्टिफिकेट कैसे जारी हुआ और इसमें किसकी कितनी संलिप्तता है। इससे पालिका में नई हलचल मची हुई है। वहीं प्रारम्भिक जांच में यह बात सामने आई है कि राजस्व निरीक्षक ने यह सटिफिकेट जारी करने के लिए आवेदन पर रिपोर्ट लगाने से इंकार कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद भी एक लिपिक और कुछ कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत करते हुए आरआई को बाईपास कर ये फर्जीवाडा किया।

नगरपालिका परिषद् के टैक्स विभाग में गृहकर और जलकर की वार्षिक वसूलयाबी के लिए अचल संपत्ति 1073 मौहल्ला खालापार बैराईया पत्नी मौहम्मद हबीब और मेहराज बानो पत्नी मौहम्मद इनाम के नाम पंजीकृत है। इस अचल संपत्ति के लिए पालिका के टैक्स विभाग से एक फर्जी किरायेदारी सर्टिफिकेट जारी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इसमें कार्यवाहक टीएस पारूल यादव, विभागीय चर्चित लिपिक प्रवीण कुमार, लाइसेंस पटल पर कार्यरत बीसी सोनू मित्तल और एक आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर राज के साथ ही हल्के के राजस्व निरीक्षक अमित कुमार की आपसी मिलीभगत की बात सामने आई है। हालांकि जांच के बाद ही दोष साबित हो पायेगा। इस फर्जीवाड़े के लिए नियमों को ताक पर रखा गया और फर्जी रिपोर्ट बनाकर मोटी सुविधा के आधार पर किरायेदारी सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया, जिससे संपत्ति पर काबिज रहने का विवाद शुरू हो गया। सूत्रों के अनुसार मामला तब खुला जबकि 4 अगस्त को महराज बानो ने पालिका पहुंचकर टैक्स विभाग में अपनी संपत्ति 1073 पर व्यवसायिक श्रेणी के गृहकर-जलकर को घरेलू श्रेणी में करवाने और उसमें चल रहा स्कूल काफी समय से बंद होने के लिए आवेदन दिया। इसकी जांच में ही यह सामने आया कि इस अचल संपत्ति पर किरायेदारी सर्टिफिकेट पालिका के टैक्स विभाग ने जारी किया है। इसके बाद संपत्ति स्वामियों ने पालिका पहुंचकर हंगामा किया तो बड़ी गड़बड़ी सामने आई।

प्रकरण सामने आने पर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जांच शुरू करा दी है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि टैक्स विभाग से कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव के द्वारा किरायेदारी प्रमाण पत्र संख्या 716/2023-24 गौहर अली पुत्र अनवर हुसैन को पंजीकृत संपत्ति 1073 के लिए जारी किया गया है। इसमें संपत्ति की करदाता बैराईया और महराज बानो के नाम दर्ज हैं, जबकि इसी संपत्ति में जामिया इंटरनेशनल अकेडमी के लिए गौहर अली को तीन हजार रुपये मासिक का किरायेदार दर्शाया गया है। जबकि गौहर अली बकरा मार्किट के निवासी बताये गये हैं। जांच में यह बात भी सामने आई है कि राजस्व निरीक्षक अमित कुमार ने इस किरायेदारी सर्टिफिकेट के लिए अपनी रिपोर्ट आवेदन पर लगाने से साफ इंकार कर दिया था, क्योंकि यह नियम के खिलाफ था। राजस्व निरीक्षक ने अपने बयान में बताया कि उनको बाईपास कर एक साजिश के तहत यह सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। इसमें लिपिक प्रवीण कुमार, बीसी सोनू मित्तल और आउटसोर्स कम्प्यूटर ऑपरेटर राज की पूरी मिलीभगत की बात कही जा रही है। ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि प्रकरण गंभीर है। इसमें एक लिपिक और कुछ कर्मचारियों के नाम सामने आये हैं। जांच कराई जा रही है, कार्यवाहक कर अधीक्षक पारूल यादव को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है।

फर्जीवाडे की सेटिंग में एक सभासद भी शामिल, ईओ पर बनाया जांच न करने का दबाव

मुजफ्फरनगर पालिका में चल रहे फर्जीवाडे में कर्मचारियों को शह देने में सभासद भी शामिल नजर आ रहे हैं। पहले कर अधीक्षक नरेश शिवालिया के फर्जी हस्ताक्षर करते हुए एक चाय वाले के खिलाफ जुर्माना नोटिस कोर्ट में भेज दिये गये। इसमें भी लाइसेंस पटल पर कार्यरत बीसी सोनू मित्तल जांच में दोषी साबित हुए, लेकिन कर्मचारी को बचाने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के एक सजातीय सभासद ने कार्यवाही को रोकने के लिए भरपूर ताकत लगाई और कर्मचारी को बचा लिया गया। अब फर्जी किरायेदारी सर्टिफिकेट में यही सभासद सोनू को बचाने के लिए पूरी तरह से जुट गये। पालिका पहंुचकर ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जांच को दबाने और कार्यवाही नहीं करने का दबाव बनाया गया। वहीं पालिका में ये भी चर्चा है कि इस मामले में भी पूर्व के मामलों की तरह ही कुछ नहीं होगा, क्योंकि सेटिंग का पैसा सभासद को भी दिया जा रहा है। कमाओ और बराबर बांटकर खाओ के सि(ांत पर सभासद रामराज्य का गुणगान करते हुए गलत कार्यों में पूरा फीलगुड कर रहे हैं। वहीं संपत्ति मालिक महराज बानो के पुत्र मौहम्मद मियां से बातचीत की गई तो उसने बताया कि इस फर्जीवाडे में उन्होंने जांच की मांग की है, कार्यवाही नहीं गई तो वो परिवार के साथ डीएम कार्यालय पर धरना देंगे।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »