मुजफ्फरनगर। शहर में जिला अस्पताल के बाहर बने कूड़ा डलाव घर को अप्रत्याशित सफलता के साथ बंद कराने में नगरपालिका परिषद् की ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने जिस दृढ़ संकल्प के साथ काम किया, उसमें कोई सानी नहीं है, लेकिन इस कार्य में वो पूरी टीम को श्रेय देती हैं। इसके साथ ही कार्य के प्रति समर्पित रहने वाले सफाई नायक को सम्मानित कर हौसला बढ़ाकर दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने का काम किया गया है।
नगरपालिका परिषद् की अधिशासी अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सिंह ने चार्ज संभालने के साथ ही शहर के मुख्य मार्ग पर जिला अस्पताल के बाहर बने कूड़ा डलाव घर को बंद कराने के लिए दृढ़ संकल्प के साथ काम किया। उनको चेयपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का भी भरपूर साथ मिला तो पूरी टीम ने समर्पित होकर ईओ प्रज्ञा के इस संकल्प को पूर्ण करने में दिन रात एक कर काम किया। इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान करने वाले सफाई नायक अमृत कुमार को ईओ प्रज्ञा सिंह ने प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित किया तो दूसरे लोगों ने भी ईओ के इस कार्य की प्रशंसा की। ईओ के इस कदम ने दूसरे सफाई नायकों को भी अपने वार्ड में इसी प्रकार का उत्कृष्ट करने के लिए प्रेरित किया।
ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय के निकट बने कूड़ा डलाव घर को समाप्त करने मे कार्यवाहक सफाई नायक अमृत कुमार द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान से ही हम सफल हो प ाये हैं। उन्होंने उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ईओ ने बताया की बिना अमृत के सहयोग के ये कार्य पूर्ण कराया जाना संभव नहीं था, अमृत ने दिन -रात कूड़ा डलाव घर पर रहकर इस कार्य को पूर्ण कराया। उन्होंने कहा कि पालिका के अन्य सफाई नायक भी अमृत की तरह कार्य कर शहर मे कूड़ा डलावघरों को समाप्त करने मे सहयोग दें। इस अवसर पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार, एसबीएम लिपिक आकाशदीप और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।