देवबंद। उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों पर काल बनकर टूट रही है। शुक्रवार की सुबह ही देवबंद में बदमाशों और पुलिस के बीच हुई आमने-सामने की फायरिंग हो गई । फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ में एक सिपाही को भी चोट आने की खबर है। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। घेराबंदी बंदी के बाद पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को हिरासत में लिया है। गोली लगने से घायल हुआ बदमाशों की पहचान देवबंद निवासी सफान पुत्र आरिफ और शाहनवाज पुत्र हनीफ निवासी नेचलगढ के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक दोनों ही बदमाश बाइक लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। शुक्रवार को भी आरोपी बदमाश किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने जैसे ही बदमाशों की घेराबंदी की तो आरोपी बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने भी आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग शुरू की, जिसमें एक गोली आरोपी बदमाश सफान के दाहिने पैर में जा लगी। फायरिंग के दौरान एक बदमाश पास के ही खेत में घुस गया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी के बाद उसे भी हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश बाइक लूट समेत कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने 315 बोर के दो देशी तमंचे, कारतूस व चोरी और लूट की चोरी और लूट की 16 बाइक बरामद की है। पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों बदमाश शुक्रवार की सुबह स्कूटी द्वारा देवबंद क्षेत्र के बनेड़ा गांव के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे थे। पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना