Home » उत्तर-प्रदेश » MUZAFFARNAGAR-शिव भक्त कांवड़ियों पर डीएम ने बरसाये फूल

MUZAFFARNAGAR-शिव भक्त कांवड़ियों पर डीएम ने बरसाये फूल

मुजफ्फरनगर। सावन मास की कांवड़ यात्रा अब अपने सोपान की ओर अग्रसर है। हरिद्वार से दिल्ली बॉर्डर तक का पूरा हाईवे भगवामय हो चुका है। यात्रा के दौरान भोले के भक्तों की भीड़ ऐसी उमड़ी है कि मानो गंगाजल के साथ केसरिया सैलाब ही उमड़ा पड़ा हो। ऐसे में कांवड़ियों के आदर सत्कार का दौर भी चरम पर है। रविवार को जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी भी अपनी टीम के साथ मेरठ रोड पर कांवड़ियों पर हाथों से फूल बरसाते हुए उनको प्रसाद वितरित करते नजर आये। वहीं एटीएस स्पॉट कमांडो ने कांवड़ कंट्रोल रूम का दौर कर व्यवस्थाओं को परखा तो एसपी सिटी ड्यूटी चैक करने के लिए औचक निरीक्षण पर निकल पड़े।

रविवार को लेखपाल संघ सदर तहसील की ओर से कम्पनी गार्डन के पास कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी पहुंचे। यहां पर उन्होंने कावड़ियों को अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया और इसके साथ ही वहां से गुजरते शिव भक्तों का आदर सत्कार करते हुए गुलाब और गेंदा के फूलों की बारिश की। प्रशासन की ओर से ऐसा स्वागत देखकर कांवडिया भोले भी उत्साहित नजर आये और बोल बम का जयघोष करते हुए आगे बढ़ गये।

यहां पर एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, एसडीएम सदर निकिता शर्मा, एसडीएम मुख्यालय परमानंद झा, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौंड सहित लेखपाल संघ के पदाधिकारी और तहसील कर्मचारी मौजूद रहे। इस दौरान डीएम ने कांवड़ियों से शांतिपूर्वक अपनी यात्रा को सम्पन्न करने की अपील करते हुए कहा कि पूरा पुलिस और प्रशासन उनकी सेवा और सुविधा के लिए दिन रात तत्पर है।

कांवड़ मार्ग के औचक निरीक्षण पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, टीमों की ड्यूटी को परखा

कांवड़ यात्रा को निर्विघ्न तथा सकुशल सम्पन्न कराने के लिये मुजफ्फरनगर पुलिस की ड्यूटी को परखने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा कांवड़ रुट का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कावंड़ यात्रा के दौरान बनाये गये ड्यूटी प्वाईन्ट को चेक किया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए आवश्य़क दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया। उन्होंने कांवड़ ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों के साथ शालीनता से व्यवहार करने एंव उनकी हरसम्भव सहायता करने तथा डायवर्जन प्लान को कडाई से लागू कराते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते में कांवड़ियों से भी कई स्थानों पर वार्ता कर उनकी कुशलता पूछी।

Also Read This

साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना

Read More »

राम मंदिर गांधी कालोनी में कथा का चतुर्थ दिवस मनाया गया

मुजफ्फरनगर। राम मंदिर, गांधी कालोनी में चल रही कथा के चतुर्थ दिवस पर कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान और भगवान के अवतारों की महिमा से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि जब-जब धरती पर अत्याचार बढ़ते हैं, पापी और दुराचारी बढ़ते हैं, गौ, संत, माता-पिता का अपमान होता है, तब-तब भगवान किसी न किसी रूप में अवतरित होकर पापियों का विनाश कर धर्म का परचम लहराते हैं।

Read More »

शिक्षकों की 31 सूत्रीय मांगों को लेकर मुजफ्फरनगर में धरना, मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

मुजफ्फरनगर। कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर पर उ0प्र0 माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के आह्वान पर 31 सूत्रीय मांगों तथा जनपद स्तर पर लम्बित समस्याओं के समाधान के लिए धरना प्रदर्शन किया गया। जिलाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, शिक्षकों की सेवा सुरक्षा की धारा 21, 18 व 12, निःशुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य के लिए समान वेतन, सरल स्थानांतरण नीति जैसी मांगों को तत्काल पूरा किया जाना चाहिए। संगठन हमेशा शिक्षकों की आवाज बुलंद करता रहेगा। जिला मंत्री अरुण कुमार ने कहा कि एनपीएस में अटके साथियों की समस्याएं, प्रान खातों में अंशदान स्थानांतरण, पदोन्नत साथियों का वेतन निर्धारण और चयन वेतनमान जैसी

Read More »

मुज़फ्फरनगर बनेगा स्मार्ट सिटी – मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की विशेष भेंट

मुजफ्फरनगर सदर विधायक व उत्तर प्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिल देव अग्रवाल ने आज लखनऊ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से शिष्टाचार भेंट कर तीन अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की। मुज़फ्फरनगर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने हेतु इंटीग्रेटेड प्लान की मांग मंत्री कपिल देव ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि मुज़फ्फरनगर नगर पालिका क्षेत्र के लिए एक समग्र इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट प्लान तैयार कराया जाए, जिससे शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त, सुव्यवस्थित और जनसुविधा केंद्रित बनाया जा सके। मुख्यमंत्री जी ने प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख

Read More »