मुजफ्फरनगर। ग्रामीण युवकों ने साइबर फ्रॉड की पूरी कंपनी खड़ी करने के लिए अपने ही गांव के एक युवक को अच्छी खासी कमाई का लालच देकर शहर के बैंक में उसका खाता खुलवाया और गांव में रची गई इस साजिश के सहारे इसी बैंक खाते से दिल्ली में एक कंपनी बनाकर लोगों को ठगने का पूरा गोरखधंधा शुरू कर दिया गया। इसमें बैंक खाता, आधार और अन्य दस्तावेज उसी युवक के नाम से प्रयोग होते रहे। कमाई का हिस्सा नहीं मिलने पर युवक को शक हुआ तो उसने चार शातिरों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज करा दी है।
शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी मुस्तफा पुत्र आस मौहम्मद ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि उसके ही गांव के रहने वाले आतिर पुत्र आरिफ और तौसीफ पुत्र तनवीर एक दिन उसके पास आये और बताया कि वो दिल्ली में एक कारोबार के लिए कंपनी खोल रहे हैं और यदि वो अपना बैंक अकाउंट इस व्यापार के प्रयोग के लिए दे देगा तो उसकी भी अच्छी खासी मासिक कमाई होने लगेगी। इसी लालच में मुस्तफा ने मुजफ्फरनगर शहर आकर कैनरा बैंक में अपना नया खाता खुलवाया और इसके बाद नया मोबाइल फोन नम्बर भी मुस्तफा ने अपने नाम से लिया, जो बैंक खाते से लिक करा दिया। इसके बाद उसने बैंक की पास बुक, नया सिम, चैक बुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड आदि दस्तावेज उसने आतिर और तौसीफ को दे दिये।
मुस्तफा ने पुलिस को बताया कि जब कई माह बीतने पर भी आतिर और तौसीफ ने उसको मुनाफा नहीं दिया तो उसको संदेह होने लगा कि वो कोई गलत काम कर रहे हैं। इस पर उसने दोनों से उसके दस्तावेज वापस करने के लिए कहा तो उन्होंने बताया कि वो सारे कागजात तो उन्होंने गांव के ही रहने वाले मोनिस उर्फ भूरा पुत्र इलियास तथा दानिश बंसल निवासी इदरीशपुर को दे दिये थे। मुस्तफा ने पुलिस को बताया कि वो दिल्ली मं कश्मीरी गेट में रहकर लोगों को फोन करते हुए धोखाधड़ी करते हैं। इसके बाद जब मुस्तफा अपने खाते की जानकारी के लिए कैनरा बैंक गया तो उसको पता चला कि उसके बैंक अकाउंट में साइबर ठगी के पैसे आ रहे हैं, इसी कारण पुलिस ने खाते को फ्रीज कराया हुआ है। आरोपियों ने मेरठ के किसी व्यक्ति के साथ ठगी की थी और उसकी रकम भी मुस्तफा के खाते में आई। ये पैसा आरोपियों ने एटीएम कार्ड का प्रयोग कर निकाल लिया था। आरोप है कि इन शातिरों ने गांव हरसौली के अन्य युवकों को भी कमाई का लालच देकर इसी प्रकार से उनके दस्तावेज लेते हुए धोखाधड़ी की हुई है। मुस्तफा की शिकायत पर पुलिस ने आतिर, तौसीफ और मोनिस निवासी हरसौली तथा उनके साथी दानिश के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है।