मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुईं। उनके द्वारा जहां मेधावी छात्रों के अलंकरण समारोह में उपस्थित रहकर उनको शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए सम्मानित किया तो वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में छात्राओं की कला प्रतिभा को देखकर उन्होंने उनका उत्साहवर्धन भी किया।

नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप द्वारा बुधवार को मधुर मिलन बैंकट हाल में वित्तविहीन मान्यता प्राप्त विद्यालय संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर शिक्षाविदों एव मेधावी छात्रों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि शिक्षा ही वो मार्ग है, जिस पर ईमानदारी से चलते हुए आप सभी अपने समाज और राष्ट्र को उत्थान के शिखर तक ले जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी असफलता से निराश होने के बजाये उन कमियों को दूर कर दृढ़ता के साथ आगे बढ़ना चाहिए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, डा. ब्रजभूषण वर्मा, प्रदीप पुंडीर, अशोक त्यागी, अमरपाल सिंह, जहीर अहमद, सतीश शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग और संगठन के पदाधिकारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर न्यू मंडी स्थित वैदिक पुत्री पाठशाला में भारत विकास परिषद द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप का विद्यालय की प्रधानाचार्या ने पटका पहनाकर स्वागत किया। छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए अपनी कला प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मुख्य रूप से कीमती लाल जैन, बीके सूर्यवंशी, प्रणिता गोयल, गोपाल कंसल व भारत विकास परिषद से जुड़े अन्य लोग उपस्थित रहे।