मुजफ्फरनगर। शहर में पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगरपालिका परिषद् के द्वारा कई स्थानों पर नये नलकूप स्थापित करने के साथ ही हैंडपम्प रिबोर का काम तेजी से शुरू किया गया है, इसी बीच पालिका चेयरपर्सन ने जनता के बीच मिल रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए शहर में लगाये गये पालिका के वाटर कूलरों को भी ठीक कराये जाने के निर्देश जलकल विभाग को दिये हैं। इसके साथ ही उन्होंने शहर में लगे वाटर कूलरों की पूरी सूची और उनकी अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट भी विभाग से तलब की है। समय रहते सभी वाटर कूलरों को ठीक करते हुए पेयजलापूर्ति के लिए प्रयोग शुरू कराने के लिए कहा गया है।
बता दें कि शहर में करीब 70 स्थानों पर पालिका के द्वारा पेयजलापूर्ति के लिए शीतल जल उपलब्ध कराने को वाटर कूलर लगवाये गये थे। देखरेख के अभाव के कारण इनमें से अधिकांश की हालत दयनीय हो गयी है। कई वाटर कूलर तो जर्जर अवस्था में होने के कारण उनका कोई भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में व्यापारियों और आम जनता के द्वारा पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप से काफी दिनों से शिकायत की जा रही थी। गर्मी तेज होने के कारण इन वाटर कूलरों को सही कराने की मांग भी लोगों ने की। इसी को लेकर पालिका चेयरपर्सन द्वारा जलकल विभाग के जेई धर्मवीर सिंह को निर्देश दिये हैं कि वो जनता के मांग पर शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाये गये वाटर कूलरों को सही कराकर पेयजल व्यवस्था सुचारू करायें। इसके लिए उन्होंने जेई जलकल से शहर में लगे पालिका के वाटर कूलरों की अद्यतन स्थिति की रिपोर्ट तलब करते हुए उनको सर्वे कराने के निर्देश दिये हैं।
पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि पिछले कई दिनों से शहर के लोगों से शिकायत मिल रही थी कि पालिका के द्वारा पूर्व में लगवाये गये वाटर कूलरों में अधिकांश की हालत खराब है। वो संचालन की स्थिति में नहीं है। गर्मी के मौसम को देखते हुए उन्होंने इसके लिए जलकल विभाग के अवर अभियंता से रिपोर्ट तलब की है, उनको स्थलीय निरीक्षण करते हुए सर्वे रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। जहां जहां वाटर कूलर बंद किये गये हैं, उनको एक सप्ताह के भीतर ठीक कराने के साथ ही चालू कराये जाने के लिए हम प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में पालिका के स्तर से शहर के मंदिरों, मस्जिदों के पास और विद्यालयों में बच्चों के लिए आवश्यकता के दृष्टिगत नये वाटर कूलर भी रखवाने का काम किया जा रहा है। पालिका जलकल विभाग के अवर अभियंता धर्मवीर ने बताया कि पालिका चेयरपर्सन के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में काम किया जा रहा है। वो स्वयं टीम के साथ सर्वे के लिए जुट गये हैं। पालिका के शहर में लगे अधिकांश वाटर कूलरों में काफी खामी की शिकायत है। इसी को लेकर सर्वे के बाद सामने आने वाली खामियों को दुरुस्त करते हुए उनको जल्द ठीक कराकर पानी की सप्लाई शुरू कराई जायेगी।