मुजफ्फरनगर। एक महिला ने अपने देवर पर बुरी नजर रखते हुए उसका बलात्कार करने के प्रयास और मारपीट करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वहीं शांतिनगर में घर के बाहर खड़े एक युवक पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया और पिटाई करते हुए उसके हाथ की हड्डी तोड़ दी। घायल के पिता ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर कराकर गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं शाहपुर के एक गांव में बाल कटवाने जाते एक युवक को भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।
थाना ककरौली में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है। महिला ने पुलिस को बताया कि करीब 12 साल पहले उसकी शादी शादाब पुत्र वहीद निवासी ग्राम ककरौली के साथ हुई थी। उसका पति शादाब उत्तराखंड में काम करता है। महिला का आरोप है कि उसका देवर आदिल उस पर बुरी नजर रखता है। 16 मार्च को वो अपने मायके जानसठ से ससुराल पहुंची तो कुछ देर बाद शाम के समय उसका देवर आदिल गाली गलौच करते हुए उसके कमरे में घुस आया और बलात्कार करने की नीयत से उस पर हमला कर दिया। महिला ने जैसे तैसे उससे अपनी जान बचाई। महिला ने पुलिस को बताया कि इससे पहले भी आदिल ने उसका हाथ तोड़कर जला दिया था। वो आये दिन उसके साथ कोई न कोई घटना करता रहता है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी आदिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं नई मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए मौहल्ला शांतिनगर के निवासी संजीव कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल ने आरोप लगाया कि 26 मार्च को उनका पुत्र हर्ष अपने घर के बाहर खड़ा था। उसी समय दो-तीन मोटरसाइकिल पर सवार कुछ लड़के वहां पर आये और हर्ष के साथ गाली गलौच करने लगे। विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। इन हमलावरों ने पिटाई करते हुए हर्ष के दोनों हाथों की अंगुलियों की हड्डियां तोड़ दी और भाग गये। इन हमलावरों में से तीन को हर्ष ने पहचान लिया, जिनके नाम आशु, मनीष और आलोक निवासी शांतिनगर हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शाहपुर थाने में गांव आदमपुर निवासी भूषण पुत्र मुन्ना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। भूषण का आरोप है कि वो 29 मार्च की शाम को गांव में नाई की दुकान पर बाल कटवाने के लिए जा रहा था। नाई की दुकान के पास दीपक पुत्र नरेश, रोबिन पुत्र विनोद, सुमित पुत्र सुशील और सावन पुत्र मुन्ना आ गये और उसको नाई की दुकान से बाहर खींचकर गाली गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। भूषण का आरोप है कि इन हमलावरों ने दुल्हैंडी के दिन भी उसके साथ मारपीट की थी। पुलिस ने चारों हमलावर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।