मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के सख्त निर्देशों का पूरा असर जिले में दिखाई पड़ रहा है। आधी रात में प्रशासनिक अधिकारियों का पूरा अमला सड़कों उतरा हुआ है। सर्द रात में बेसहारा और गरीब लोगों को रात्रि विश्राम के लिए आश्रय उपलब्ध कराने के लिए ये अधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे है। शहर से लेकर गांव देहात तक अधिकारी सड़कों पर सोते हुए लोगों को रैन बसेरों तक पहंुचा रहे हैं, तो गौशालाओं में भी गौवंशों के लिए किए जा रहे बंदोबस्तों की निगरानी हो रही है। बीती रात नगर दंडाधिकारी विकास कश्यप सहित सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों में सड़कों पर उतरकर अलाव, रैन बसेरा और गौशालाओं में घूमते हुए दिखाई दिए। सड़कों पर मिले गरीबों को कम्बल बांटे गये।
गुरूवार की रात्रि करीब 10.00 बजे खतौली उप जिला अधिकारी मोनालिसा जौहरी फिर सड़को पर उतरी। खतौली क्षेत्रान्तर्गत नगर पालिका में बने रैन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। रेन बसेरा में रात्रि निवास के लिए बेड, रजाई, गद्दा, तकिया आदि की अच्छी व्यवस्था पायी गयी एक श्यामलाल नाम का व्यक्ति रैन बसेरे में सोता हुआ भी मिला। रैन बसेरे में महिला और पुरूष के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था भी है। एसडीएम ने रैन बसेरा में उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए तथा ड्यूटी कर्मचारियों को रात्रि में अनिवार्य रूप से अपनी अपनी डयूटी स्थल पर ही उपस्थित रहने के कड़े निर्देश दिये। इसके बाद एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने सी.एच.सी. में बने रैन बसेरे का भी निरीक्षण किया तथा वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। एसडीएम मोनालिसा ने चौपला, दयालपुरम, जानसठ तिराहा, रोडवेज बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, आदि पर प्रशासन द्वारा जलाए जा रहे अलाव का भी औचक निरीक्षण किया। एसडीएम ने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अलाव में मोटी से मोटी लकड़ी जलाएं ताकि अलाव रात भर जलते रहें। फिर एसडीएम ने खतौली क्षेत्र की गली, मोहल्ले, रेलवे स्टेशन, रोडवेज आदि विभिन्न चौराहों पर भी भ्रमण किया कि कोई भी व्यक्ति बाहर खुले में तो नही सो रहा है। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने पात्र व्यक्ति को कम्बल भी वितरित किया।
उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने नगर पंचायत मीरापुर में स्थित गो आश्रय स्थल, रेन बसेरा एवं जलाए जा रहे अलाव का निरीक्षण किया। बताया कि शीत लहरी से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही है। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मीरापुर को निर्देशित किया गया कि आवश्यकता अनुसार अलाव की संख्या बढ़ाई जाए। शीत लहरी की वजह से किसी भी गोवंश, किसान एवं व्यक्ति को कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही नगर दंडाधिकारी विकास कश्यप और एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने भी शहरी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए लोगों को कम्बल वितरित किये और रेलवे स्टेशन पर बने पालिका के स्थाई रैन बसेरे में पहुंचकर वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही शहर में अलाव की व्यवस्था को भी परखा और ईओ को आवश्यकतानुसार अलाव की व्यवस्था को बढ़ाने तथा प्रमुख स्थानों पर स्वयं भी भ्रमण करते हुए लगातार निगरानी के निर्देश दिये गये।