मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के द्वारा आयोजित किये गये होली मिलन समारोह में उल्लास और उत्साह का आलम बना नजर आया। अधिवक्ताओं ने सिविल बार के पदाधिकारियों के साथ जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए होली खेली और मिठाई बांटी गई। इस अवसर पर हॉल में आयोजित हंसी ठिठोली से परिपूर्ण कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने अपने अपने मनोरंजक विचारों को प्रस्तुत करते हुए सभी को गुदगुदाने का अवसर प्रदान किया। इस दौरान मुख्य रूप से सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक, पूर्व उपाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, नेत्रपाल सिंह, जितेन्द्र पाल सिंह, डॉ. मीरा सक्सेना, योगेन्द्र मित्तल, आदेश कुमार, नरेश चंद गुप्ताा, नुपुर, निपुण जैन सहित सैंकड़ों युवा अधिवक्ता भी मौजूद रहे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना