मुजफ्फरनगर। जनपद के खतौली क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। खतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना मोड़ पर एक अज्ञात युवक ने चलते डंपर के पिछले पहियों के नीचे आकर जान दे दी। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खतौली में युवक की इस लाइव आत्महत्या से लोगों में भी दहशत बनी हुई है। युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारण रोड पर यातायात भी प्रभावित हो गया था।
खतौली थाना क्षेत्र में एक युवक ने अचानक ही सड़क से गुजरते एक ट्राला डंपर के नीचे घुसकर जान दे दी। यह दर्दनाक घटना सुबह करीब 7.30 बजे की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक, जो सफेद शर्ट और पैंट पहने हुए था, बुढ़ाना मोड़ पर फल के ठेले के पास खड़ा था। सड़क पर दो सफाईकर्मी काम कर रहे थे। इसी दौरान एक डंपर धीमी गति से सड़क से गुजर रहा था। अचानक युवक ने डंपर को आते देखा और बिना किसी झिझक के तेजी से चलता हुआ आया और डंपर के पिछले हिस्से के पहियों के नीचे लेट गया। डंपर के पिछले दो पहिए उसके ऊपर से निकल गए, जिससे युवक गंभीर रूप से कुचल गया। इसके बाद जब तीसरा पहिया उसके ऊपर आने लगा तो वह घिसटता दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने यह देखकर जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया और डंपर को रुकवाया, मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी। मौके पर ही युवक की मृत्यु हो चुकी थी।
घटना के बाद डंपर चालक को रोका गया और घटना के बारे में बताया गया। इसके साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर चालक से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि उसे बिल्कुल भी अंदेशा नहीं हुआ कि कोई व्यक्ति डंपर के नीचे आ गया है। डंपर के ब्रेक लगते-लगते युवक की जान जा चुकी थी। मौके पर पहुंची खतौली पुलिस टीम ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। एसएचओ खतौली इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा ने बताया कि मृतक की जेब से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिससे उसकी पहचान हो सकती। युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच अनुमानित की जा रही है। पुलिस द्वारा आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट्स की जांच की जा रही है और युवक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य सुराग जुटाए जा रहे हैं।
प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। क्योंकि जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, उसमें युवक जानबूझकर डंपर के नीचे लेटता हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस युवक के मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी संभावनाओं की भी जांच कर रही है, वहीं यह भी देखा जा रहा है कि युवक हाल के दिनों में किसी दबाव या परेशानी में था या नहीं। इस लाइव आत्महत्या की दिल दहलाने वाली घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो देखकर लोग सन्न हैं।