मुजफ्फरनगर। खतौली के चर्चित नेता और क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू पर उनके लाल दयाल पब्लिक स्कूल की पीटीआई ने गाली-गलौच, मारपीट और अश्लील टिप्पणी तथा छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने स्कूल की फिजिकल टीचर की शिकायत पर राजबीर टीटू के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
मेरठ जनपद के पल्लवपुरम फेस-2 की निवासी शैली जाटव पत्नी दीपक कुमार ने खतौली थाने में दी तहरीर में पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि वह लाल दयाल पब्लिक स्कूल खतौली में पीटीआई के पद पर कार्यरत थीं। घटना के दिन वो स्कूल कि किंडर गार्डन बिल्डिंग में अपनी ड्यूटी कर रही थी। इसी बीच स्कूल के संस्थापक मालिक राजबीर वर्मा उर्फ टीटू अपने ऑफिस के बाहर आये तो मैंने उनसे अपने अपै्रल 2025 के वेतन की मांग की। जब वो उनसे बात कर रही थी तो वो तस्वीर के सामने हाथ जोड़कर खड़े थे और वेतन मांगने पर उन्होंने शिक्षिका से कहा कि अन्दर वाले ऑफिस पर आकर बात करो। शैली ने अपनी तहरीर में बताया कि यह सुनकर उन्होंने राजबीर टीटू के साथ ही उनके ऑफिस में प्रवेश किया।
शिक्षिका का आरोप है कि ऑफिस में आने के बाद राजबीर वर्मा ने उनके साथ अश्लील बात करना शुरू कर दिया और कहा कि मेरी बात मान लेगी तो स्कूल की कोर्डिनेटर बना दूंगा। विरोध किया तो राजबीर वर्मा ने गाली गलौच और जातिसूचक शब्दों से अपमानित करना शुरू कर दिया। आरोप है कि पहले भी सार्वजनिक तौर पर राजबीर वर्मा जातिसूचक शब्द कहते रहते थे। शिक्षिका ने आरोप लगाया कि विरोध करने के बावजूद भी छेड़छाड़ की और दीवार की तरफ धकेलकर जबरदस्ती करने का प्रयासा किया। शोर मचाया तो ऑफिस के बाहर से आये लोगों ने शिक्षिका को बचाया। शिक्षिका शैली ने पुलिस को बताया कि घटना के लिए उसके गवाह आशीष चौधरी, आयुषी शर्मा और शैफाली कौशिक हैं। एसएचओ खतौली बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना 19 मई की है। उस दिन लाल दयाल पब्लिक स्कूल में बड़ा हंगामा हुआ था और उसी घटना के प्रकरण में शिक्षिका की तहरीर पर आरोपी राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू के खिलाफ बीएनएस की धारा 74 व 75 तथा अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस प्रकरण की जांच में जुट गयी है।
राजबीर टीटू पर हुआ था हमला, शैली सहित दस हैं नामजद
मुजफ्फरनगर। शिक्षिका शैली के द्वारा जिस दिन की घटना के मामले में 6 अगस्त को खतौली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, उस दिन खतौली स्थित लाल दयाल पब्लिक स्कूल, दयालपुरम कॉलोनी के संस्थापक और क्षेत्रीय विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजबीर सिंह वर्मा उर्फ टीटू पर स्कूल परिसर में उस समय जानलेवा हमला कर दिया गया था। इस मामले में उनके बेटे और स्कूल चेयरमैन कर्मवीर वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल ममता दत्त शर्मा समेत कुल नौ लोगों को नामजद करते हुए तीन अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की, जिसकी जांच अभी तक जारी है। करमवीर की तहरीर पद दर्ज मुकदमा संख्या 195 के अन्तर्गत आरोप है कि 19 मई को राजबीर वर्मा मंदिर में पूजा कर रहे थे, तभी स्कूल के ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर श्रीकांत ने उन पर धारदार हथियार से वार किया। इसके बाद पीटीआई आशीष ने अवैध हथियार की बट से हमला किया और फिर एक भारी फूलदान उनके सिर पर मारा गया। इस दौरान स्कूल के वैन चालक अजीत, रोबिन, प्रमोद और पंकज ने उन्हें पीछे से पकड़कर कांच की टेबल पर सिर दे मारा, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गए। शिक्षिका शैली और रितु मास्टर समेत तीन अन्य अज्ञात लोग भी इस हमले में शामिल बताए गए हैं। अब इस मुकदमे में नामजद शिक्षिका शैली ने राजबीर वर्मा पर उसी दिन की घटना को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है।