इस कार्यक्रम में भगवान परशुराम और भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्ज्वलित किया गया. यह कार्यक्रम राज्य राजमार्ग स्थित जय कृष्णा पैलेस में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भगवान परशुराम के जन्म का सम्मान करना और उनके योगदान को याद करना था। कार्यक्रम में भगवान परशुराम और भारत माता के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम में कई लोगों ने भाग लिया और भगवान परशुराम के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। कार्यक्रम में राघव लखनपाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि आज भी सनातन संस्कृति जीवित है उसमें सबसे ज्यादा हमारे समाज की भूमिका है क्योंकि सनातन को जोड़कर रखा है। एक सूत्र में जैसे मोतियों को जोड़कर रखते हैं वैसे ही हमारे ब्राह्मण त्यागी समाज ने समस्त जातियां को जोड़ के रखा है। कार्यक्रम में पूर्व सांसद राघवलखन पाल शर्मा व मांगेराम त्यागी सहित कई गण्मान्य लोग उपस्थित रहे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना