मुजफ्फरनगर। शहर के नदी रोड गौशाला मौहल्ले में अपने परिवार के साथ रह रहे व्यापारी के घर बीती रात अचानक ही भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में जनहानि होने से बच गई, लेकिन व्यापारी का लाखों रुपये कीमत का घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया। रात्रि में पहुंची दमकल विभाग की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। इस आग के कारण आस पास के लोगों में भी दहशत व्याप्त हो गई थी।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला नदी रोड गौशाला निवासी व्यापारी सुनील अरोरा के घर बीती देर रात अचानक ही आग लग गई। सुनील अरोरा टाउनहाल के पास मार्किट में जनरल स्टोर करते हैं तो उनका पुत्र तनुज अरोरा मोबाइल एसेसीरिज की दुकान करता है। आग उनके मकान की ऊपरी मंजिल में बने कमरे में लगी थी। इस कमरे में कोई सोया हुआ नहीं था। इसी कमरे में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आग की लपटों के फैलने के बाद व्यापारी को घटना का आभास हुआ तो आस पास के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया गया। आग तेजी से फैलने लगी थी। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। टीम ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। व्यापारी सुनील अरोरा ने बताया कि इस आग के कारण लाखों रुपये कीमत का घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया है। गनीमत रही कि आग को ज्यादा फैलने से रोक लिया गया। आग कमरे तक ही सीमित रही। एफएसओ अनुराग कुमार ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। देर रात सूचना मिलने पर टीम ने पहुंचकर करीब एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझा दी थी।