मुजफ्फरनगर। शहर में निवास कर रहा एक परिवार पिछले छह माह से पालिका की टंकी के सहारे घर में आ रहा गंदा पानी पीने को ही विवश हो रहा है। इससे परिवार के मासूम बच्चे का स्वास्थ्य भी खराब होने लगा है। कई बार पालिका में जाकर शिकायत करने के बावजूद भी इस परिवार की समस्या का समाधान नहीं हुआ। सोमवार को मासूम बच्चे के साथ बोतल में गंदा पानी लेकर परिवार की महिला पालिका पहुंची और बोतल का पानी ईओ के समक्ष पेश करते हुए अपनी पीड़ा सुनाई। ईओ ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संवेदनशीलता के साथ उसके निस्तारण के निर्देश दिये और जेई जलकल को महिला के साथ मौके पर भेजकर समस्या के लिए रिपोर्ट मांगी।
शहर के वार्ड 20 के अन्तर्गत कम्बलवाली गली लद्दावाला निवासी जनेश पाल पुत्र सत्यपाल अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने 8 नवम्बर को पालिका में शिकायत करते हुए बताया था कि उनके घर में आ रही पालिका की टंकी से गंदा पानी पिछले कई माह से आ रहा है। इसके लिए उन्होंने वार्ड सभासद हनी पाल के साथ ही पालिका में कई बार शिकायत की, लेकिन समाधान नहीं हो पा रहा है। सोमवार को जनेश पाल की पत्नी मोनिका पाल अपने मासूम बेटे और बोतल में घर की टंकी में आ रहा गंदा काला पानी लेकर पालिका पहुंची और ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह के समक्ष इस गंदे पानी को प्रस्तुत करते हुए अपनी समस्या को रखा।

महिला मोनिका की गंदा पानी आने की शिकायत के बाद जेई जलकल जितेन्द्र कुमार को निर्देश देती ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह
मोनिका ने बताया कि करीब छह माह से उनके घर में टंकी से इसी प्रकार गंदा काला पानी आ रहा है। इसके पीने से परिवार के लोग और उनका बेटा भी बीमार होने लगा है। समाधान नहीं कराया जा रहा है। महिला की समस्या को सुनकर ईओ ने तत्काल ही संवेदनशीलता दिखाते हुए समाधान के प्रयास शुरू किया, लेकिन उनको जलकल विभाग में न तो एई मिले और न ही दोनों ही जेई कार्यालय में उपस्थित पाये गये। इसको लेकर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए एई जलकल सुनील कुमार को शिकायत मिलने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराये जाने पर नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है। वहीं कुछ देर बाद पहुंचे जेई जलकल जितेन्द्र कुमार को महिला के साथ मौके पर भेजकर समस्या की रिपोर्ट मांगी। ईओ ने तत्काल प्रभाव से समस्या का निदान कराने के निर्देश दिये। महिला का कहना था कि वो अपना पानी का कनेक्शन बाहर सड़क की ओर जा रही लाइन से कराना चाहती है, क्योंकि अंदर की लाइन में लगातार गंदा पानी आ रहा है।