मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज के द्वारा आयोजित की जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की वार्षिक परीक्षाओं के तहत गुरूवार को हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर हुआ। इसमें प्रथम पाली में जिले के 72 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल के 31320 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1463 छात्र-छात्राओं ने पेपर नहीं दिया। वो किन्हीं कारणों के चलते परीक्षा से गैर हाजिर रहे। जबकि इण्टरमीडिएट में वाणिज्य वर्ग की लेखा शास्त्र की परीक्षा में भी 60 परीक्षार्थी उपस्थित नहीं हो पाये और उनका पेपर छूट गया। जनपद में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक ने सचल दल के ग्रामीण क्षेत्रों में परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सीसीटीवी की व्यवस्था भी परखी। इसके अलावा पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी निरीक्षण करते रहे।
यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित कराई जा रही वार्षिक परीक्षा के तहत गुरूवार को हाईस्कूल का विज्ञान का पेपर हुआ। इसमें प्रथम पाली में हाईस्कूल के विज्ञान के पेपर के साथ ही इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों के लिए लेखा शास्त्र की परीक्षा कराई गई। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. धर्मेन्द्र शर्मा ने सवेरे प्रथम पाली में हाईस्कूल के विज्ञान की परीक्षा होने के कारण नकलविहीन परीक्षा कराये जाने के लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को परखा। उन्होंने सचल दल के साथ सवेरे प्रथम पाली में हाईस्कूल की परीक्षा के दौरान जनपद के गांव दूधली स्थित महर्षि दयानंद इंटर काॅलेज परीक्षा केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। उनके द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक के साथ परीक्षा कक्षों में पहुंचकर परीक्षा की व्यवस्था का जायजा लिया तो वहीं सीसीटीवी कैमरों के कंट्रोल रूम से भी निगरानी की। डीआईओएस ने बताया कि काॅलेज के अंदर व्यवस्था सटीक मिली और परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित पायी गयी।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि गुरूवार को प्रथम पाली में आयोजित हुई हाईस्कूल के विज्ञान के पेपर के लिए 31320 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। इनमें से 29857 ने अपनी परीक्षा दी। जबकि इस परीक्षा के लिए 1463 परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित नहीं हो पाये। इनमें 956 छात्र और 507 छात्राओं ने अपनी परीक्षा छोड़ दी। इण्टरमीडिएट के लेखा शास्त्र की परीक्षा के दौरान भी 60 परीक्षार्थी पेपर देने के लिए परीक्षा केन्द्रों पर नहीं पहुंचे। डीआईओएस ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जिले में 1904 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1844 ने अपना पेपर दिया। परीक्षा से गैर हाजिर रहने वालों में 46 छात्र और 14 छात्राएं शामिल रहीं।