मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षा के तहत मंगलवार को हाईस्कूल की गणित और इंटर मीडिएट की व्यवसायिक शिक्षा विषयों की परीक्षा आयोजित की गई। इसमें हाईस्कूल और इंटर के कुल 1082 परीक्षार्थियों ने अपनी परीक्षा नहीं दी। हाईस्कूल में 1057 परीक्षार्थी आज अपने परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के लिए उपस्थित नहीं हुए, जबकि इंटर की परीक्षा में 25 छात्र-छात्राएं गैर हाजिर दर्ज हुए।
जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. धमेन्द्र शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश प्रयागराज ;यूपी बोर्डद्ध द्वारा वर्ष 2024 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा विगत 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की जा रही हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में 72 परीक्षा केन्द्र बनायें गये हैं। आज दिनांक 27 फरवरी 2024 को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गणित विषय की तथा इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक विषय की परीक्षाएं शांतिपूर्वक शुचिता के साथ सम्पन्न हुई।
हाईस्कूल की गणित विषय की परीक्षा में 16736 छात्र व 5591 छात्राएं, कुल 22327 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे, जिसके सापेक्ष 15782 छात्रों एवं 5488 छात्राओं, कुल 21270 परीक्षार्थियों ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दी तथा 954 छात्र एवं 103 छात्राएं यानि कुल 1057 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहीं। इण्टरमीडिएट की व्यावसायिक विषय की परीक्षा में 268 छात्र व 177 छात्राएं कुल 445 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसके सापेक्ष 251 छात्रों एवं 169 छात्राओं यानि कुल 420 परीक्षार्थियों ने उपस्थित होकर अपनी परीक्षा दी तथा 17 छात्र एवं 8 छात्राएं कुल 25 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।