मुज़फ्फरनगर। नेशनल चैंपियनशिप खेलो इंडिया फेडरेशन द्वारा 18 से 20 मई तक मथुरा में फुटबॉल ,प्रतियोगिता आयोजित की गई। वनस्थली इंटरनेशनल स्कूल पुरबालियान के छात्र तेजस बालियान ने अंडर( 17) में तथा देव बालियान ने अंडर (14) में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। विद्यालय की फुटबॉल टीम के कोच विकास कादियान को भी फेडरेशन द्वारा शील्ड देकर किया गया। विद्यालय पहुंचने पर आज डायरेक्टर विपिन राणा, प्रबंधक संजीव बालियान, सुधीर बालियान ,प्रधानाचार्य रेनू शर्मा ने भी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना