मंसूरपुर। मंसूरपुर गन्ना समिति के चेयरमैन अरुण बालियान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल आज रविवार को मंसूरपुर शुगर मिल के गन्ना महा प्रबंधक उत्तम कुमार वर्मा से मिला। उन्होंने कहा कि अभी क्षेत्र में कुछ किसानों का गन्ना रह गया है आप शुगर मिल को एक दिन और चलाएं जिससे जिन किसानों का गन्ना रह गया है वे मिल में शेष गन्ने की आपूर्ति कर सकें। गन्ना महाप्रबंधक ने कहा कि क्षेत्र के अधिकतर किसानों का गन्ना समाप्त हो गया है । पिछले एक सप्ताह से मिल में गन्ने की आपूर्ति बहुत कम हो रही है तथा गन्ना इकट्ठा कर मिल को चलाया जा रहा है। उन्होंने शुगर मिल को एक दिन और चलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शुगर मिल अब 28 की बजाय 29 अप्रैल को बंद होगी। प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता मोहित बालियान, संजीव राठी, कल्लू प्रधान,वेदपाल मलिक ,भारत वीर ,राकेश कुमार आदि थे।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना