खतौली। शुक्रवार को एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के बाद नगर पालिका खतौली स्थित अस्थायी गौशाला और नावला कोठी स्थित गौशाला का स्थलीय निरीक्षण किया। दोपहर के समय शुरू हुए इस निरीक्षण में उन्होंने गौशालाओं में उपलब्ध चारा, भूसा, चोकर और अन्य आवश्यक वस्तुओं के स्टॉक की स्थिति का बारीकी से जायज़ा लिया। इसके साथ ही उन्होंने वहां तैनात कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की जांच की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केयरटेकर को निर्देशित किया कि सभी गोवंश को नियमित रूप से भूसे के साथ चोकर और हरा चारा मिलाकर खिलाया जाए। इसके अलावा, उप पशु चिकित्सा अधिकारी को समय-समय पर गोवंश के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए गए ताकि उनकी सेहत अच्छी रहे। एसडीएम ने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी और कहा कि गौशालाओं में रहने वाले गोवंश की उचित देखभाल सुनिश्चित की जाए। इस निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य गौशालाओं में बेहतर प्रबंधन और गोवंश के स्वास्थ्य व सुरक्षा की जांच करना था।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना