थाना भवन जनपद शामली। सावन मास के पहले सोमवार को थाना भवन के प्रसिद्ध मंदिर कचौरी नाथ में भक्तिमय वातावरण के बीच भव्य रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 3:30 बजे हुआ, जो शाम 5:00 बजे तक चला।इस अवसर पर योगी बाबा चंचल नाथ जी ने विधिवत शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भोलेनाथ के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।रुद्राभिषेक कार्यक्रम में योगी सतीश नाथ जी, अजय नाथ जी, अर्जुन नाथ जी, सहयोगी पंडित विष्णु दत्त, पंडित अंकुर जी, एवं सेवादार संदीप मोगा, गोपाल सैनी, कुलदीप कश्यप, सचिन सैनी, मोहित गुप्ता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।स्थानीय लोगों ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि योगी बाबा चंचल नाथ जी के पावन चरण थाना भवन की धरती पर पड़े और क्षेत्र को उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ। कार्यक्रम पूर्ण श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना