मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन (सेंचुरियन क्लब) एवं अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के संत शिरोमणि बाबा बंसी वाले जी का जन्मोत्सव एवं श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में कम्बल वितरण कार्यक्रम लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज में किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरीश गोयल, प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत मेरठ प्रांत थे। कार्यक्रम में गरीब व जरूरतबंद लोगो को 50 कम्बल बाटे गए। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में क्लब के द्वारा समाज सेवा के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की रोटरी क्लब मुजफरनगर मिडटाउन आगे भी ऐसे कार्य करते रहेंगे। कार्यक्रम में रो शैलेन्द्र कुमार ;कोषाध्क्षद्ध, रो आर सी मिश्रा, रो मनोज गुप्ता, रो नरेश शर्मा, रो ललित माहेश्वरी, डा कमल गुप्ता और समस्त रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में महेश और उनके पुरे स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। क्लब सचिव रो राजकुमार गुप्ता ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।
साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन
श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा भव्य मंदिर निर्माण के लिए किया कार्यक्रम, मंत्री कपिल देव व चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने रखी आधारशिला मुजफ्फरनगर। साकेत कॉलोनी में श्रीराम सेवा ट्रस्ट द्वारा प्रस्तावित भव्य मंदिर निर्माण की शुरुआत सोमवार को भूमि पूजन के साथ हुई। सैकड़ों श्रद्धालु इस ऐतिहासिक और धार्मिक अवसर के साक्षी बने। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं नगर विधायक कपिल देव अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्षा मीनाक्षी स्वरूप ने भूमि पूजन कराया। मंत्री कपिल देव ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह भूमि पूजन न केवल मंदिर निर्माण की आधारशिला माना जा रहा है, बल्कि धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक चेतना